अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के तैयारी को लेकर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी के उपस्थिति मे योग कार्यक्रम बिलासपुर मे आज एक आवश्यक बैठक आहुत कि गई। जिसमे निर्णय लिया गया की 21जुन को जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थल पर अधिक से अधिक सख्या मे योग प्रशिक्षक अपने साथीयो के साथ उपस्थित होकर योग करेगे। इसके तैयारी हेतु योग कार्यालय योग प्रशिक्षण केन्द्र मे नियमित रूप से निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जायेगा । साथ ही साथ नगर मे सभी योग प्रशिक्षण केंद्र समुदायिक भवन गार्डन मे संचालित होने वाले योग केंद्र के योगी व खिलाङी साथीयो के बीच जाकर योग के प्रचार प्रसार के साथ ही अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को भब्य रुप देने आंमत्रित भी किये जाने का निर्णय लिया गया है। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के सफलता हेतु आयोजित इस बैठक मे प्रमुख रुप से छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी जिला प्रमुख अविनाश दुबे सतीश बरेठ लिली ठाकुर रश्मी पाण्ङेय मोनिका पाठक त्रिलोक नागेश कर्ण सिंह राजेश त्रिवेदी श्वेता गुप्ता अंकित भोई विरेन्द्र सिंह सुनिल कौशिक धर्मवीर सिंह नरेश कौशिक राजा राम नीलम कश्यप मलखंभ यादव अजय रजक बंसत पाण्ङेय अनुराग विश्वकर्मा अब्दुल खालिद कंचन चौहान आदि शामिल थे।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836