[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कहीं हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट तो कहीं गिरे पेड़, कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था ठप,बिलासपुर मे वर्षा हुई जिससे लोगों ने राहत की सांस ली, वहीं पर कई इलाकों में तेज अंधड़ चल ।

संवाददाता शेख असलम

  •  बिलासपुर वासियों को आखिरकार उमस और  सूरज की तपिशसे राहत मिली,  भरी उमस मे लोग अपना काम करने को मजबूर हो रहे हैं और यही इंतजार कर रहे थे कि उन्हें राहत कब मिलेगी उमस से और गर्मी से आखिरकार आज4:00 बजे के बाद मौसम ने अपना रुख बदला, वहीं पर लोग इस पानी का मजा लेते हुए भी नजर आए, लगभग 1 घंटे से भी ऊपर लगातार बारिश हुई तेज हवाओं के साथ अकाशीय बिजली व पेड़ गिरे, शहर के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर में हुए ब्लास्ट

    कई क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था ध्वस्त, वहीं पर राजस्व विभाग के अंदर में खंबे के पास वाला पेड़

    गिरने से कोई बड़ा दुर्घटना हो सकता था जिस पर  विभाग को ध्यान देना चाहिए वहीं पर कलेक्टर ऑफिस के सामने मल्टीलेवल पार्किंग होने के बावजूद भी अव्यवस्थित तरीके से खड़ी कारों के ऊपर पेड़ की बड़े-बड़े सात गिरने से कई कार छतिग्रस्त होने से बचे

,शहरवासियों को राहत मिली जहां पर लोगों के घरों के कूलर हो ऐसी काम करना बंद कर दिए थे हल्की वर्षा ने लोगों को जरूर राहत की सांस ली है तेज हवाओं के साथ आखिरकार आज हल्की बारिश में कुछ तो नहीं लेकिन थोड़ा सुकून जरूर पहुंचाया है इस भरी उमस को कम किया है खबर लिखे जाने तक का बारिश लगातार हो ही रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *