[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मोबाइल शॉप में चोरी फिर उस रकम से,ली नई बाइक, ए सी सी यू और सकरी की संयुक्त कार्रवाई, मोबाइल,10,000 नकदी रकम सहित मध्यप्रदेश का चोर गिरफ्तार।

संवाददाता शेख असलम

बिलासपुर -21 जून की रात सकरी स्थित बटालियन चौराहे के पास मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश निवासी युवक को एसीसीयू व सकरी पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरी गए मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया,

जानकारी के अनुसार सकरी निवासी शिवेंद्र कोरी की बटालियन चौराहे के पास मारुति मोबाइल नामक दुकान है जहां 21 जून की दरमियानी रात अज्ञात शख्स ने दुकान का शटर अटास वहां रखे 37 नग एंड्राइड मोबाइल फोन एवं गल्ले में रखे सवा लाख रुपए समेत कुल 5 लाख के माल पर अपना हाथ साफ कर दिया दुकान संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है

इस दौरान चोरी गए एक मोबाइल का लोकेशन मध्य प्रदेश के धनपुरी में मिला जिसके आधार पर पुलिस वहां पहुंची और संदिग्ध युवक रूपेंद्र लोनिया उर्फ छोटू को हिरासत में लेकर शहर पहुंची जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह परसदा में अपने रिश्तेदार मथुरा लोनिया के यहां आकर रह रहा था इस बीच उसने चोरी की योजना बनाई और वारदात की रात मारुति मोबाइल सेंटर पहुंचा जहां उसने दुकान भीतर से नगदी सवा लाख रुपए एवं 37 नग मोबाइल पर अपना हाथ साफ कर दिया था।इस खुलासे के बाद पुलिस ने हत्थे चढ़े युवक से चोरी गए शत प्रतिशत 37 मोबाइल को बरामद कर लिया है परंतु नगदी रकम मात्र 10 हजार ही बरामद हो सका है चोरी के नगदी रकम से युवक ने नया मोटरसाइकिल खरीद रखा है जिसे पुलिस ने चोरी गए सामान के साथ जप्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *