संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर -आगामी 2 जुलाई को होने वाली जनसभा के संबंध में प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, व अल्पसंख्यक विंग बिलासपुर के अध्यक्ष ज़ाकिर अली के द्वारा बिलासपुर विधानसभा के क्षेत्र में आम जनता के साथ संवाद किया गया, संवाद के दौरान जनता की पीड़ा भी सुनी, महिलाओं द्वारा, वहां के नागरिकों के द्वारा बताया गया कि गरीबी के कारण हमारा बिजली का बिल अधिक आया और बिल जमा नही कर पाए, जिसके बाद सरकारी लोग आकर मीटर काट ले गए, साथ ही बिजली चोरी का नोटिस भेज दिए, यह इलाका गरीब मजदूरों का है, जिसके कारण यहां कोई सुनवाई करने नही आता, ना पार्षद,ना विधायक और ना ही सांसद।
क्षेत्र में पानी की किल्लत, साफ सफाई की कमी, बच्चों व महिलाओ की सुरक्षा, महिलाओं के पास रोजगार का अभाव, पेंशन आदि सभी मुद्दों पर शिकायत सुनी, और यह भरोसा दिया कि आम आदमी पार्टी आम जनता और उनकी समस्याओं पर उनके साथ मिलकर लड़ेगी।
बिलासपुर मैं 2 जुलाई को होने वाली जनसभा में पंजाब और दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे शामिल, जिसमें प्रियंका शुक्ला प्रदेश सचिव द्वारा, वार्ड वार्ड में जाकर संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है,और उनकी दर्द और पीड़ा को सुनकर उन्हें और उनकी लड़ाई में हमेशा के लिए आम आदमी पार्टी उनके साथ में है, और रहेगी, संवाद कार्यक्रम के तहत वार्ड वार्ड जाकर लोगों से उनकी समस्या और निराकरण के हल, के साथ-साथ जन सभा में आने का निमंत्रण भी दे रही हैं