संवाददाता शेख असलम
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर आज, शहर और ग्रामीण क्षेत्र में, बिलासपुर पुलिस और, सामाजिक संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से नशा के विरुद्ध निजात अभियान, का संदेश लेकर बिलासपुर पुलिस और सामाजिक संगठन ने स्लोगन, ड्राइंग, वाद विवाद, और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा बिलासपुर में चलाए जा रहे, निजात अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल सीएसपी संदीप कुमार पटेल सीएसपी सिटी कोतवाली पूजा कुमार, सकरी थाना प्रभारी आईपीएस झा अमन कुमार, डीएसपी गरिमा द्विवेदी, सिविल लाइन, थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, सिटी कोतवाली प्रभारी प्रदीप आर्य, तोरवा थाना प्रभारी सुनील तिर्की, सरकंडा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, कोटा थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरूष पुर्रे, तार बाहर थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रत्येक थाना में और सामाजिक संगठनों के द्वारा मानव श्रृंखला का नशे के विरोध में, लोगों को संदेश दिया, अन्य कार्यक्रम के द्वारा भी नशे के खिलाफ, जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया, कहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से नशे की कुरीतियां और उससे बचने के लिए उसके उपाय भी बताए गए, साथ ही साथ मानव श्रृंखला की रैली निकालकर विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ समाज को संदेश दिया, वहीं पर निबंध लेखन ड्राइंग व अन्य कार्यक्रम के तहत प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया, पुलिस विभाग और सामाजिक संगठन एनसीसी कैडेट विश्वविद्यालय, ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें बिलासपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पदाधिकारी विश्वविद्यालय के कुलपति कुलसचिव सहित वरिष्ठ पदाधिकारी अधिकारी,तख्तपुर विधायक रश्मि सिंह, महापौर रामशरण यादव सभापति शेख नसीरुद्दीन, चंचल सलूजा पायल लाट,,नीरू बिष्ट, अरुणिमा,देवेंद्र सिंह बाटू, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सामाजिक संगठन और समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी और स्टाफ उपस्थित रहे, साथ ही साथ विद्यार्थ्याचे छात्राओं के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस का सफल आयोजन रहा,