संवाददाता शेख असलम
महिला सम्मेलन का हुआ आज प्रार्थना भवन मे एकीकृत बाल विकास परियोजना का बिलासपुर मे आयोजन सम्पन्न, मुख्य अथिति क़े रूप मे विधायक शैलेश पांडे शामिल हुऐ, जहाँ पर उन्होंने क्लास 3की बच्ची अराद्धया जो आत्मानंद स्कूल मे अध्ययनरत है,
उससे बात की विधायक ने ज़ब अराध्या से छतिसगढ़ी गीत गाने कहा तो अराध्या ने अरपा पैरी क़े धार, गीत गा कर सबका मन मोह लिया, विधायक शैलेश पांडे ने अराध्या को नकद राशि से बच्चे को पुरस्कार से सम्मानित भी किया,
मंच से उतरकर आंगनवाड़ी सहायिका को उनके उत्कृष्ट कार्य जो कुपोषण क़े लिये कर रहे,बाल विकास मे कार्य कर रही महिलाओं की प्रशंसा की, जिन्होंने कुपोषण क़े लिये लोगो को हर समय आंगनवाड़ी की सहायिका तत्पर रहती है, ये एक बड़ी चुनौती है, जिसका सामना बखूबी आप लोगो ने किया, विधानसभा मे हर विष्य मे सवाल उठता हुँ, नगर विधायक शैलेश पांडे,अपने अनोखे अंदाज से जाने जाते है, नगर विधायक शैलेश पांडे,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ क़े लिये भवन क़े लिये भवन बनाने क़े लिये 10लाख की घोषणा की वही पर कुल 30लाख की भवन बनाने की घोषणा की, वेतन को लेकर भी घोषणा की,भवन का नाम आंगनवाड़ी भवन होगा, सेवानिवृत्त हुए आंगनबाड़ी सहायिका को नगर विधायक शैलेश पांडे के द्वारा श्रीफल शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, बाल एकीकृत विकास विभाग के महिला सम्मेलन में प्रभारी विरेंद्र सिन्हा, बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे