रोटेरी क्लब ऑफ बिलासपुर क्वींस इस सत्र का अंतिम और सबसे बड़ा प्रोजेक्ट “जीवनधारा” (ब्लड कलेक्टिंग मोबाइल वैन कम एंबुलेंस ) का उद्घाटन मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री टी .एस सिंह देव जी के द्वारा शुक्रवार 30 जून को किया जाएगा । प्रोजेक्ट की जानकारी देने हेतु 28 जून को क्लब नें प्रेस कांफ्रेंस रखी जिसमे मीडिया और प्रेस को रोटेरी क्वींस की प्रेसिडेंट वंदना सिंह ने इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी दी तथा इस प्रोजेक्ट के उद्देश्यों से उन्हें अवगत कराया कि वह इस प्रोजेक्ट के द्वारा शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रक्त दान हेतु जागरूक करने का प्रयास करेंगे तथा सुदूर क्षेत्रों से भी रक्त एकत्र कर सकेंगे साथ ही आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा ।
यह मोबाइल वैन रक्त एकत्रीकरण हेतु पूर्ण रूप से सुसज्जित है जिसमे दो काउच, फ्रिज , ब्लड मॉनिटरिंग मशीन, ट्यूबसिलिंग मशीन , ऑक्सीजन सिलेंडर आदि उपकरण लगाए गए हैं ।रक्त दान की प्रक्रिया चिकत्सकों की पूर्ण निगरानी में की जायेगी ।आपातकाल में यह एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए भी उपलब्ध रहेगी । यह मोबाइल ब्लड वेन बिलासपुर के आशीर्वाद ब्लड बैंक की देख रेख में संचालित होगी ।
रोटरी क्वींस मोबाइल वेन द्वारा रक्त एकत्र करने का कार्य 1 एक जुलाई को बिलासपुर के रोटरी भवन में रक्तदान शिविर से प्रारंभ किया जायेगा।
प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष वंदना सिंह, ट्रेजरर सीमा ठाकुर, उपाध्यक्ष मनीषा जयसवाल, पूर्व अध्यक्ष शिल्पी चौधरी, आगामी अध्यक्ष आंचल आगिचा , रोटेरियन संगीता चोपड़ा की उपस्थिति रही।
ज़रूरत मंद मदद के लिए इस नंबरों पर कॉल कर सकतें हैं
9039772292
8462-020001
99932 50100
81092 66679
78281 44611
जीवनधारा, स्वास्थ्य मंत्री होंगे शामिल 30 जून को
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836