संवाददाता शेख असलम
वार्ड नंबर 46 गणेश नगर चुहियापारा में लोगों की राय जानने ओवर ब्रिज के आस -पास के वार्ड में “द सिटी वॉच की टीम पहुंची उनके वार्ड पहुंची तो लोगों ने बताया,
की छोटी मोटी समस्या तो वार्ड में है, गर्मियों में पानी की दिक्कत भी हो रही थी जो लगभग सभी वार्डों में पानी की दिक्कत है, वहीं पर अधिकांश लोग पार्षद के कार्य से संतुष्ट नजर आए, पार्षद अब्दुल इब्राहिम ने बताया कि मुक्तिधाम जीर्णोद्धार, सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन, शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला का जीर्णोद्धार, अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन का प्रथम तल कार्य निर्माण, जीनत विहार फेस टू में चबूतरा शेड निर्माण कार्य,पेयजल आपूर्ति हेतु 6 बोर पंप खनन,जी आई पाइप लाइन विस्तार कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण, और कई सीसी रोड प्रस्तावित है,
आंगनबाड़ी जीर्णोद्धार हेतु प्रस्तावित सामुदायिक भवन जीर्णोद्धार हेतु प्रस्तावित है, नए स्ट्रीट पोल ट्रांसफार्मर और स्ट्रीट लाइट,यहां पर लगाया गया है, विकास के बहुत सारे कार्य इस वार्ड में कराए गए हैं, और कई ऐसे कार्य है जो प्रस्तावित है आने वाले समय में उन्हें भी करवाने के लिए वह प्रयत्नशील है ताकि वार्ड में जो छोटी मोटी समस्या है वह भी दूर हो सके, आगे बात करते हुए ने बताया कि वार्ड में छोटी मोटी समस्या तो लगी हुई है, जिसको वह पूरा प्रयत्न करते हैं कि जैसे भी करके उस समस्या को दूर करें