[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

नियमों को ताक में रखकर, मनमानी फीस कर रहा वसूली, एसएस पब्लिक स्कूल, प्रबंधन के अड़ियल रवैया से छात्रो का भविष्य खतरे में, पालक भी चिंतित।

संवाददाता शेख असलम

एनएसयूआई, प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के नेतृत्व में खमतराई स्थित एसएस पब्लिक स्कूल प्रबंधन को कई बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मनमाने तरीके से प्रशासन के नियम विरुद्ध फीस की वृद्धि कर दी गई है,पुस्तक नोटबुक विद्यालय से ही खरीदने पालक और बच्चों को बाध्य कर रहे हैं,नियम विरुद्ध पालको और बच्चों को फीस के लिए दबाव बना रहे हैं, लेट फीस के नाम पर प्रत्येक दिन ₹10 एक्स्ट्रा चार्ज किया जा रहा है,

वही पर टर्म फीस के नाम पर ₹3500 फर्स्ट व थर्ड स्टैंडर्ड के बच्चों के लिए जो बहुत ही उनके पालकों को भारी पड़ रहा है इन कई बिंदुओं पर एसएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को प्रदेश सचिव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया है, प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने बताया कि

इन सभी मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौंपने एनएसयूआई के साथी खमतराई स्थित एसएस पब्लिक स्कूल पहुंचे, तो वहां कोई भी जिम्मेदार पद पर नहीं था,सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वहां पर वाइस प्रिंसिपल की नियुक्ति नहीं की गई है,बिना किसी जिम्मेदार पदाधिकारी के सिर्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट के भरोसे विद्यालय संचालित कर रहे हैं,और प्रशासन के नियमों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से फीस की वसूली की जा रही है, इन सारे अड़ियल रवैया से छात्राओं के पढ़ाई में और भविष्य में खतरा मंडराता नजर आ रहा है, जबकि प्रशासन का सख्त निर्देश है कि शिक्षा अधिनियम 2020 के तहत 8% से ज्यादा की फीस वृद्धि पर फीस विनियम के सदस्यों से अनुमति लेना आवश्यक है,जिसका विद्यालय के पास ना ही कोई जवाब है ना ही किसी प्रकार की अनुमति,प्रदेश सचिव रंजेश सिंह और एनएसयूआई के लोगों ने मांग की है, कि जो भी नियम विरुद्ध फीस और दबाव विद्यालय द्वारा बनाया जा रहा है,उसे त्वरित बंद की जाए, प्रबंधन अगर छात्र हित और पालकों के हित में अगर निर्णय नहीं लेती है,तो एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी ज्ञापन सौंपते हुए रंजेश सिंह प्रदेश सचिव एनएसयूआई पुष्पराज साहू,विक्की बनर्जी ,पंकज सोनवानी,गौरव ठाकुर, विशाल,अनुराग साहू,सोना राजपूत,के साथ ही बहुत से छात्र एवं पालक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *