संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर लगातार हो रही बाइक चोरी को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा एसीयू और संबंधित थाना को निर्देश, दिया गया था कि जल्द से जल्द चोर को पकड़ा जाए, और आसपास के बाजारों में विशेष नजर रखी जाये, चोरी लूट चैन स्नैचिंग के खुलासे के बाद
एसीसीयू प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव को मुखबिर से सूचना मिली जिस पर धर्मेंद्र वैष्णव और सिविल लाइन प्रभारी की संयुक्त टीम बनाकर, बृहस्पति बाजार के पास में बाइक को बेचने की फिराक में घूम रहे, तक्षशिला स्कूल घुरु थाना सकरी निवासी पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर पिता प्रमोद ठाकुर,22वर्ष को accu और सिविल लाइन पुलिस ने ग्राहक बनकर धर – दबोचा, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद लगातार, भीड़भाड़ वाले कलर इलाके में एसीसीयू और संबंधित थाना नजर रखे हुए थे, जिस कड़ी में आज उन्हें सफलता मिली, आरोपी पृथ्वीराज के पास से, तीन थानों में दर्ज चार मोटरसाइकिल बरामद करने में accu और सिविल लाइन को सफलता हासिल हुई है! आरोपी युवक से पूछताछ में उसने रतनपुर 1सरकंडा 1और सिविल लाइन क्षेत्र से 2बाइक चोरी करना कबूल किया, आरोपी पृथ्वीराज उर्फ मोनू ठाकुर से बरामद,मोटरसाइकिल में एक पल्सर, एक सीडी डीलक्स, एक मेस्ट्रो, एक यूनिकॉर्न, आगे की कार्रवाई सिविल लाइन पुलिस कर रही है, इस पूरे सराहनीय कार्य में, एसीसीयू प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, सिविल लाइन प्रभारी परिवेश तिवारी, उनि प्रभाकर तिवारी, सागर पाठक , सउनि दिलीप प्रभाकर, प्रधान आरक्षक देवमुन पुहूप, प्रशांत सिंह, मनोज राजपूत,निखिल जाधव,तरुण केसरवानी, बुधराम कुम्हार रहा