संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर प्रवास में आईं छग प्रभारी कुमारी सैलजा का बड़ा बयान सामने आया है। अलग – अलग मुद्दों के साथ कुमारी सैलजा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। मिडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस बूथ चलो अभियान के जरिए अपनी मशीनरी का ऑयलिंग कर रही है। हम इस बात पर विश्वास रखते हैं कि इस बार पिछले बार से ज्यादा सीट मिलेगा। हमने लोगों से किए वायदे पूरे किए हैं। लोग मानते हैं हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करते हैं।
हम जुमलेबाजी नहीं करते, झूठ के बुनियाद पर राजनीति नहीं करते हैं। राहुल गांधी ने यहां आकर जो न्याय का वादा किया उसको हमने पूरा किया है। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में अच्छे फैसले हुए हैं। आगे उन्होंने टीएस सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाकर डैमेज कंट्रोल करने के सवाल पर कहा कि कोई डैमेज नहीं हुआ है, इसलिए कंट्रोल करने की बात नहीं है। टीएस पहले भी मंत्री थे, मंत्रिमंडल का हिस्सा थे, उनका सहयोग हमेशा रहा है। सारे फैसले सब मिलकर करते रहे हैं। सब यह भी जानते हैं कि उनका एक स्टेटस रहा है।
शीर्ष नेतृत्व को लगा उनको जिम्मेदारी देनी चाहिए उन्होंने दी है। आगे उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर कहा कि, यहां भाजपा पर 15 साल का धब्बा लगा हुआ है, राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे के साथ उनकी कोशिश है इसको धोने की। लेकिन वह ना तो धुलने वाला है और ना ही मिटने वाला है। 15 साल का कुशासन इनका लोगों के दिमाग में छाया हुआ है। जमीन पर कार्य कांग्रेस पार्टी ने कर के दिखाया है। जिसके बूते आज चारों ओर हमारी सरकार फिर से बनने की बात हो रही है। और ये बात कांग्रेस लोगों के विश्वास पर बोल रही है ना कि ओवरकॉन्फिडेंस पर। आगे उन्होंने डॉक्टर रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि, डॉ रमन पहले अपनी पार्टी को देख ले अब उनकी अपनी पार्टी उनसे कुछ नहीं पूछ रही है। ऐसे में अजीब लगता है कि वह कांग्रेस से कोई सवाल पूछें। आगे कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के टिकट वितरण पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि, आगामी चुनाव के लिए सैलजा टिकट नहीं बांटेगी। पार्टी का सिस्टम है, स्टेट इलेक्शन कमिटी, स्क्रीनिंग कमिटी, सेंट्रल इलेक्शन कमिटी टिकट वहां से फाइनल होगा। जीतने वाला कौन है, लोगों के बीच वाला कौन है, निष्ठा वाला कौन है, यह सारी बातें टिकट का मापदंड होंगी। आगे उन्होंने कहा कि, संगठन के जो लोग काम करते हैं वह टिकट के उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलेगा, बाद में सभी को साथ में काम करना होगा। आगे एक सवाल के जवाब में कुमारी शैलजा ने कहा कि, पीएम और गृहमंत्री को मणिपुर जाकर मरहम लगाना चाहिए, बात करना चाहिए।