[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आरोपी अब नहीं लगा पाएंगे चुना ,लोगों की गाढा कमाई को चूना लगाने वाले, चार लोग गिरफ्तार, 10 लैपटॉप 32 मोबाइल ₹990000 नगदी रकम बरामद, बैंक से महादेवा ऑनलाइन सट्टा करते फ़्रॉड, बैंक, निगम के कर्मचारी पर होगी एक बड़ी करवाई, 275 अकाउंट और 12 करोड़ 1000000 रुपए का पुलिस ने किया पर्दाफाश।

संवाददाता शेख असलम

बिलासागुड़ी में आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा खुलासा करते हुए साथ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल सीएसपी सिविल लाइन संदीप कुमार पटेल और मीडिया से बात करते हुए बताया कि बैंक और ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, नगर निगम स्टाफ द्वारा गुमास्ता लाइसेंस फर्जी तरीके से बनाया जाता था, 5 बैंक के  अधिकारी और कर्मचारी इसमें संलिप्त हैं,

बिलासपुर पुलिस ने सबसे पहले 275 अकाउंट को होल्ड करवाया है,, 12 करोड ₹1000000 होल्ड करवाया गया है 600 अकाउंट खुलवा कर,उनके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे जिनको इस अकाउंट होल्डर थे उनको यह जानकारी भी नहीं थी कि उनका एकाउंट इस फ्राड में इस्तेमाल किया जा रहा है  विदित हो कि प्रार्थी के द्वारा तार बहार थाने में पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, बैंक के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड किया गया है,

संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने  संबंधित थाना को और संयुक्त टीम बनाकर एक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया, जिस पर आरोपियों की तलाश जारी थी, इसी क्रम में पुलिस की कड़ी मेहनत रंग लाई, और आरोपियों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, लोगों से उनके द्वारा मेहनत की गाड़ा कमाई को लूटने वाले ऑनलाइन फ्रॉड गिरोह को बेंगलुरु और स्थानीय आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की, 4 आरोपियों से ,जिनके पास से 10 लैपटॉप 32 मोबाइल और नगदी ₹990000 हजार रुपए, बड़े बैंकों के पास बुक भीजप्त किए गए हैं, इस पूरी कार्रवाई में तारबहार थाना प्रभारी मनोज नायक, संदीप शर्मा मुरली भार्गव,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *