[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 52 लोगों पर 185 MV एक्ट के तहत कार्यवाही, 52 वाहन भी जप्त।

 

शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 52 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही , 52 वाहन जप्त।

संवाददाता शेख असलम,

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 52 जप्त वाहनों को माननीय न्यायालय के समक्ष किया जाएगा पेश

▪️ कुल 181 MV एक्ट की कार्यवाही जिसमे *185 MV एक्ट में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 52 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गई इसके अतिरिक्त MV एक्ट के अंतर्गत 458 प्रकरण मे कार्यवाही की गयी कुल 510 प्रकरण में शमन शुल्क 143900 रुपए लिया गया*

▪️ शहर एवं ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक चौराहे मे 120 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए चेकिंग मे शामिल

काले रंग की सनफ़िल्म लगाकर चलाने वाले 2 वाहनों के खिलाफ की गयी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही और भविष्य मे  नही लगाने दी गयी समझासिस.

 बिलासपुर के सभी ग्रामीण थाना एवं शहर के निम्नांकित प्वाइंट,गांधी चौक,महाराणा प्रताप चौक,हुंडई चौक,महामाया चौक ,मंगला चौक,श्रीकांत वर्मा मार्ग ,गुरुनानक चौक ,गुम्बर चौक, पर सरप्राइज चेकिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 52 लोगों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही के साथ ही कुल 510 लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही के दौरान 143900 रुपए शमन शुल्क लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *