[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

प्रसव के लिए गर्भवती महिला को लाए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत, डॉक्टरों ने नहीं खोला दरवाजा, तड़पती रही पीड़िता।

संवाददाता शेख असलम

गर्भवती महिला को प्रसव के लिए  लाए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत, डॉक्टरों ने नहीं खोला दरवाजा, तड़पती रही पीड़िता


सीपत:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत आये दिन अपने नए-नए कारनामे को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है, इसी कड़ी में फिर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है, पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रविवार को सुबह पीड़िता को अस्पताल लाने के लगभग डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों ने दरवाजा नहीं खोला हैं, इस बीच पीड़िता ने प्रसूति गृह के अंदर ही पुत्री को जन्म दिया है।

बता दे सीपत क्षेत्र के ग्राम गुड़ी निवासी रामशरण साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू रविवार को प्रातः करीब 4 बजे अपनी पत्नी राजमती साहू का प्रसव कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत डायल 112 की सहायता से आए हुए थे, जिसके बाद उन्होंने और डायल 112 के आरक्षक ने गार्ड तथा प्रसूति गृह के सामने शासकीय क्वार्टर में रह रहे डॉक्टरों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को आवाज लगाया दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद भी डॉक्टर लगभग डेढ घंटे तक नहीं उठे। इस बीच पीड़िता ने हॉस्पिटल में ही डॉक्टरों की गैरमौजूदगी में पुत्री को जन्म दे दी। पीड़िता के परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ना हमें समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत में गार्ड की मदद मिली न किसी और की मिली। बिना किसी की उपस्थिति में प्रसव होने के डेढ़ घंटे बाद एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पहुचीं और पीड़िता का हाल जाना। इस तरह की लचर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में मस्तूरी बीएमओ एनआर कवर से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में अभी तक सुधार नहीं आ पाया है, यदि आधी रात को कोई गंभीर पीड़ित अपनी परेशानी को लेकर पहुंच जाए तो उसे भगवान भरोसे रहना पड़ेगा। लगातार जनप्रतिनिधि और ग्रामीण इस मांगों को लेकर कई बार स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंदी सहित आंदोलन कर चुके हैं, जिसके बावजूद भी यहां की लचर व्यवस्था जस की तस बनी हुई है। मालूम हो कि सीएम की घोषणा के पश्चात अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने पर ही व्यवस्था में सुधार आ पाएगी।

गार्ड की भी नहीं थी अस्पताल में मौजूदगी:-

पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है, कि जब उन्होंने डायल 112 की सहायता से पीड़िता का प्रसव कराने हॉस्पिटल लेकर आया तो वहां कोई गार्ड भी नहीं मिला। जिससे वह अपनी समस्याओं को बता कर डॉक्टरों से मिल पाते।

डायल 112 के कर्मियों ने कहा रिपोर्ट लिखाने:-

प्रसव के लिए डायल 112 की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत पहुंची, पीड़िता के परिजनों ने बताया की डायल 112 के कर्मियों के सामने उन्होंने डॉक्टरों और गार्ड को आवाज लगाया दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद भी कोई नहीं निकले, तब डायल 112 के कर्मियों ने पीड़िता के परिजनों को डॉक्टरों के खिलाफ थाने आकर रिपोर्ट लिखाने की बात कहकर चले गए।

राजेश शुक्ला सीएमएचओ बिलासपुर:-

विषय गंभीर हैं यदि ऐसी बात है तो मैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत के स्वास्थ्य कर्मियों नोटिस जारी कर इसकी जानकारी लेता हुं। यह शिकायत सही पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *