[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

धरती पर सांसे तभी तक सुरक्षित है जब तक यह पर्यावरण सुरक्षित है!!! :- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल।

पेड़ लगाएं, जीवन बचाएं, पर्यावरण को सुरक्षित बनाएं, धरती पर सांसे तभी तक सुरक्षित है जब तक यह पर्यावरण सुरक्षित है!!! :- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल।

रोटरी क्लब बिलासपुर के द्वारा पर्यावरण जागरूकता अभियान इस कड़ी में *सिटी कोतवाली एवं* *तारबाहर थाना* परिक्षेत्र पर वृक्षों का रोपण किया तथा पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली, इस अवसर पर सीएसपी संदीप पटेल जी सीएसपी श्रीमती पूजा कुमार जी एसडीएम श्रीकांत वर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित थे एवं उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया| रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल जी पवन नटोलिया संजय दुबे हमीदा सिद्दीकी सुधा शर्मा शैलजा शुक्ला डॉ आर ए शर्मा अमित चक्रवर्ती चंचल सलूजा सुतारिया डॉ अजय पंड्या मनीष श्रीवास्तव मुर्तुजा वनक दीपक खंडेलवाल डॉ नंदा रोहित शिवहरे एवं अन्य सदस्य उपस्थिति रहे| रोटरी क्लब बिलासपुर द्वारा समय समय पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसे आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया जाता रहा हैँ, तथा भविष्य मेँ भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कहीं गयी, इसी कड़ी मेँ *सिटी कोतवाली* *थाना एवं* *तारबहार थाना* परिसर मेँ भी वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमे *सिटी कोतवाली थाना* *प्रभारी प्रदीप आर्य जी एवं* *तारबहार थाना प्रभारी मनोज* *नायक जी* एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति मेँ वृक्षारोपड़ किया गया, रोटरी क्लब बिलासपुर का पर्यावरण जागरूकता को लेकर इस तरह का अभियान अत्यंत सराहनीय हैँ, इससे लोगों मेँ वृक्ष लगाने एवं उनके संरक्षण के प्रति समाज मेँ एक सार्थक पहल हुई हैँ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *