[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

अंतिम संस्कार के पहले पहुंची,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार, फिर एक हत्या।

संवाददाता शेख असलम

ब्रेकिंग न्यूज़
आरोपी पति द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है, छुपाने के लिए उसने आनन-फानन में बस्ती में अफवाह फैला दी, कि उसकी पत्नी,  स्वाभाविक मृत्यु हो गई है, और पहुंच गया अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर, लेकिन वक्त रहते कोटवार ने पुलिस को सूचना दी, और जब पुलिस वहां मौके पर पहुंची तो अंतिम संस्कार होने ही वाला था उसके पहले ही पुलिस ने, पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया, जांच के उपरांत प्रथम दृष्टया हत्या का मामला पाया, जिसमे

मृतिका

पत्नी के गले में निशान होने की वजह से मामला संदिग्ध नजर आया, के बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, थाना क्षेत्र अंतर्गत की हत्या
आरोपी पति ने हत्या को छुपाने के लिए अंतिम संस्कार के लिए तैयारी कर ली थी,
कोटवार की सतर्कता आई काम,
आरोपी अंतिम संस्कार कर मिटाना चाहता था अपने गुनाहों का सबूत,
तखतपुर के सालहेकापा की घटना
पुलिस के त्वरित कार्रवाई ने आरोपी के मंसूबे पर फेरा पानी,

नॉर्मल मौत हुई करके पहले उड़ाई गांव में हवा, कोटवार को शक होने पर किया पुलिस को सूचित,
अंतिम संस्कार के ठीक पहले पहुंची पुलिस,
आरोपी को लिया हिरासत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *