[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

चोरी का माल को रखते थे गिरवी बैंक में, सिविल लाइन पुलिस ने धर दबोचा चोरों को, नगदी सहित सोने के आभूषण बरामद।

संवाददाता शेख असलम

 दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत अभिषेक विहार का है, जहां पर बीते दिन घर में चोरों ने नगदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था, जिसकी शिकायत प्रार्थी ने पहुंचकर सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश  तिवारी के पास की, थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन प्राप्त कर, इनके निर्देशानुसार सिविल लाइन स्टाफ टीम का गठन किया गया, आज चोरी का खुलासा करते हुए

सिविल लाइन थाना में, सीएसपी संदीप कुमार पटेल, थाना प्रभारी परिवेश तिवारी  ने, मीडिया को बताया, कि पतासाजी में, पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए, एक आरोपी जो राहुल नाम का था, वह आरोपी सोने के आभूषणों को क्योंकि उसका मणप्पुरम गोल्ड लोन में, उसका खाता था तो उसने चोरी के आभूषणों को वहां गिरवी रखकर 120000 की रकम हासिल कर ली, जिसमें पुलिस विभाग के द्वारा उन्हें भी नोटिस जारी कर कर जवाब मांगा गया, वहीं पर बता दें कि एक आरोपी, मनीष की शादी चार-पांच दिन पूर्व ही थी जिसमें उसने ₹40000 रकम लगभग अपनी शादी में खर्च कर दी, उसके पास से ₹3000 नगद बरामद भी किया गया, यह पूरी घटना, अभिषेक विहार मंगला निवासी 70 नंबर क्वार्टर क परिवार कार्यक्रम को लेकर पुरवा गया हुआ था वापस आने पर घर का ताला टूटा हुआ नजर आया अंदर जाकर दिखे तो उन्हें यह महसूस हुआ आभास हो गया, और जब सामान की जांच की तो पता चला कि उनके घर पर चोरी हो गई है जिसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाना में की थी, आखिरकार गिरोह से सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी और उनकी टीम को, मुखबिर से सूचना मिली,

की मगरपारा में एक संदिग्ध युवक कान के सोने का झुमका को बेचने की फिराक में है, जिस पर थाना प्रभारी ने आरक्षक,नरेंद्र दुबे, आरक्षक नारंग, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक्ससेना, और टीम को रवाना कर गिरा बंदी करवाया यहां पर आरोपी युवक को उन लोगों ने धर दबोचा और

थाने लाकर पूछताछ की, पूछताछ में आरोपी ने अभिषेक विहार मंगला, चोरी करना कबूल किया है, उसके बाद सिविल लाइन पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, बचे तो आरोपियों की तलाश जारी है

स्कूल कार्रवाई में थाना प्रभारी परवेश तिवारी, देवेंद्र दुबे, आरक्षक नारंग, प्रधान आरक्षक नरेंद्र डिक्सेना , और सिविल लाइन की टीम का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *