[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता भव्य आयोजन के साथ संपन्न।

संवाददाता शेख असलम

राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता भव्य आयोजन के साथ संपन्न।

राज्य स्तरीय थांग-ता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता 2023 का हुआ भव्य आयोजन सीएमडी कॉलेज स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 2 जुलाई को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 150 खिलाड़ी एवं कोच मैनेजरो ने भाग लिया प्रतियोगिता का उद्घाटन इंटरनेशनल स्टैंडवॉल फेडरेशन के प्रेसिडेंट  जावेद अली ने किया, छत्तीसगढ़ थांग-ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष  शेख समीर ने बताया कि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बिलासपुर नगर विधायक माननीय शैलेश पांडे जी उपस्थित हुए,

एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता छ:ग: योग आयोग के सदस्य ठाकुर रविंद्र सिंह  ने किया एवं विशिष्ट अतिथि सी.एम. दुबे महाविद्यालय के चेयरमैन  संजय दुबे जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोती थारवानी , दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच ‘अखबार’ बिलासपुर ब्यूरो चीफ कमलेश लव्हात्रे जी, अनिल शुक्ला , शहर कांग्रेस कमेटी सचिव यू मुरली राव, शहर कांग्रेस कमेटी सचिव युसूफ हुसैन , एवं कांग्रेस सेवादल के जिला सचिव विष्णु तिवारी जी के उपस्थिति में खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया गया इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार बिलासपुर की टीम विजेता रही और उपविजेता का खिताब बालोद जिला की टीम को प्राप्त हुई,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेश पांडे  ने कहा मार्शल आर्ट केवल एक खेल नहीं जीवन को सुरक्षित करने के लिए एक आत्मरक्षा की कला है मार्शल आर्ट हर उम्र के लोगो को सिखनी चाहिये, छ,ग, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा मार्शल आर्ट शरीर को स्वस्थ रखने वाली कलाओं में से एक है जिस तरह योग से लोग स्वस्थ जीवन जीते हैं इसी तरह थांग-ता मार्शल आर्ट खेल स्वस्थ जीवन जीने की कला है,

सीएमडी कॉलेज के चेयरमैन संजय दुबे जी अपने उद्बोधन में कहा की खिलाड़ियों को हमारे कॉलेज की तरफ से हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि वह बिलासपुर एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सकें हम हर खेल के खिलाड़ियों को हमारे कॉलेज की तरफ से हर संभव मदद करते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष शेख समीर सेक्रेटरी घनश्याम सिंह, रेफरी काउंसिल के चेयरमैन जितेंद्र साहू, रमेश शर्मा, शेख मोहम्मद रिजवान, संदीप कुर्रे, वासुदेव,  डॉली कुजूर, अजय सूर्यवंशी, अरबाज अली आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *