संवाददाता शेख असलम
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आसन विधानसभा के मद्दे नजर ” है तैयार हम ” स्लोगन से पूरे प्रदेश में विधानसभा प्रशिक्षण शिविर आयोजित की जा रही है 04 जुलाई को कांग्रेस भवन में बिलासपुर विधानसभा की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया ,
शिविर में वर्चुअल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने सम्बोधित किया ,
कार्यक्रम का प्रारम्भ छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी की छायाचित्रों पर माल्यार्पण कर ,दीप प्रज्जवलित किया गया ,उसके बाद राज्य गीत और वन्दे मातरम के गायन से शुरू हुआ ,
स्वागत भाषण शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने दिया ,उन्होंने कहा कि कुछ माह बाद चुनावी समर में उतरना है ,उसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार कार्यक्रम कर रही है ,
मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ,प्रमुख ट्रेनर घनश्याम देवांगन जिन्होंने ” कांग्रेस के इतिहास पर विचार रखा ,सलीम राजा उस्मानी ने बूथ प्रबन्धन पर बोले ,साथ ही सौरभ मिश्रा ,राहुल श्रीवास्तव और विष्णु देव ने क्रमशः केंद्र सरकार की भ्रामक और झूठे प्रॉपेगैंडा, सोशल मीडिया की उपयोगिता और छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला ,
वक्ता के रूप में अर्जुन तिवारी ने कहा कि भाजपा ने अपने नव वर्षो के कार्यकाल में तीन महत्वाकांक्षी योजना लाई ,स्वच्छ भारत मिशन,उज्ज्वला योजना और पीएम केअर फण्ड, नोटबन्दी जीएसटी पर तीनों योजनाए पूरी तरह असफल और भ्रष्टचार का माध्यम है जिससे भाजपा और उसके उद्योगपति दोस्त लाभान्वित हो रहे है ,भाजपा का धर्म भी बेनकाब हो गया है मन्दिर के नाम पर चंदख़ोरी, सस्ती जमीन को मन्दिर ट्रस्ट को ऊंचे दाम पर बेच रहे है ,जो राममंदिरनिर्माण के वास्तविक लड़ने वाले थे प्रवीण तोगड़िया और संजय परिदृश्य से ही गायब है ।
वर्चुअल सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव का मौसम आ गया है ,अब भाजपा के बड़े नेता छत्तीसगढ़ में आकर भ्रम और झूठ फैलाएंगे, उनके पास कोई ठोस कार्य योजना तो है नही ,अब धर्मान्तरण, लव जिहाद, यूसीसी ,जैसे भावनात्मक मुद्दा पर बात करेंगे ,गृह मंत्री अमित शाह दुर्ग में बोल दिए कि समर्थन मूल्य का पैसा केंद्र सरकार देती है जो सरासर सफेद झूठ है ,हमारी सरकार ने किसानों के लिए लोन लिया है , उल्टा केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की 25 हजार करोड़ दे नही रही है,
कांग्रेस के कार्यकर्ताएं हमारी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाए ,हमने सभी वर्गों के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य, कृषक,मजदूर, आंगन बड़ी कार्यकर्ता, मितनानी के लिए अच्छा काम किया है ,हमारी योजनाओ से जनता लाभान्वित हो रही है ,इसलिए मुद्दा विहीन भाजपा भावनात्मक बाते करेगी और जनता को एक बार फिर ठगने का प्रयास करेगी पर हमारे कार्यकर्ता मुस्तैदी से उसका जवाब देने में सक्षम है।
प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी इस बात जोर दे रही है कि बूथ,सेक्टर और ज़ोन कमेटी मजबूत हो ,इसके लिए लगातार कार्यक्रम बनाये जा रहे है और उसका परिणाम भी दिख रहा है ,बूथ कमेटी के माध्यम से हमारी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है ,बूथ की मजबूती जीत की गारंटी होती है ,हमारी सरकार की उपलब्धियों को हॉट बाजार,चौक-चौराहे पर सार्वजनिक स्थलों में ,समाज मे छोटे छोटे समितियों के बीच संवाद के माध्यम से बताये ,भाजपा के केंद्र सरकार के 9 वर्ष जुमलो से भरा पड़ा है प्रधन्मन्त्री नरेंद्र मोदी ने वही काम नही किया जो उसने कहा , छत्तीसगढ़ में भाजपा के 15 वर्ष से किसान ,मजदूर, शिक्षा कर्मी, नौकरी पेशा,मध्यम वर्ग, व्यवसाई परेशान थे , महंगाई और भ्रष्टाचार जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही थी ,आज केंद्र की गलत नीति से खाद्य वस्तुओं की कीमत सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे है ,भाजपा की कथनी और करनी को जनता तक पहुचना है और नवा छत्तीसगढ़ गढ़ना है।
आभार शहर विधायक शैलेष पांडेय ने और संचालन प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने किया ।
राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,मुख्य वक्ता अर्जुन तिवारी, ट्रेनर घनश्याम देवांगन, सलीम राजा उस्मानी, राहुल श्रीवास्तव, सौरभ मिश्रा,विष्णु देव, महापौर रामशरण यादव, विधायक शैलेष पांडेय, उपाध्यक्ष वाणी राव, पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, सभापति शेख नजीरुद्दीन,योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह, पूर्व सांसद इंग्रिड मैक लाउड ,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपेयी, पूर्व महापौर राजेश पांडेय,राकेश शर्मा ,ऋषि पांडेय,समीर अहमद,राजेश शुक्ला, नसीम खान,पिंकी बतरा,जावेद मेमन, विनोद साहू,मोती ठारवानी, अरविंद शुक्ला, सीमा घृटेश,स्वर्णा शुक्ला, प्रदेश पदाधिकारी, शहर कार्यकारिणी, ब्लाक,ज़ोन, सेक्टर अध्यक्ष, पार्षदगण, एल्डरमैन सहकारी ,मंडी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।