संवाददाता शेख असलम
आपको बता दें कि निजात अभियान को आज बिलासपुर, देश और विदेश में भी अमित छाप छोड़ रही है,, जिसका प्रभाव बिलासपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है, लोग नशे को छोड़कर, खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं वहीं पर अवैध नशे का कारोबार करने वाले अब लगन और मेहनत के साथ अपना छोटा मोटा व्यापार सही तरीके से करते नजर आ रहे हैं कई ऐसे उदाहरण आपको देखने को मिलेंगे जैसे कि तखतपुर के पुराना बस स्टैंड मेंगन्ना रस भंडार
जो कि एक अवैध शराब को किया था जिसके ऊपर आए दिन पुलिस निजात अभियान के तहत कार्रवाई कर उसे नशे से होने वाली बुराइयां से भी अवगत कराया करवाया निजात अभियान का उस पर इतना असर पड़ा कि
उसने एक गलत रास्ता छोड़कर सही रास्ते से काम करना शुरू कर दिया, इसी कड़ी में शहर में आए दिन विभिन्न थानों में निजात अभियान की छाप छोड़ते हुए यह अभियान नजर आ रहा है,
समय-समय पर लोग नशे से तौबा कर रहे हैं, अवैध कारोबार करने वाले सही रास्ते पर काम करने लग गए हैं, वहीं पर जो अगर नहीं मान रहा है तो पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है , पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उत्कृष्ट दृष्टिकोण के कारण पुलिस विभाग का मनोबल बढा है, क्योंकि छुपे हुए अधिकारी कर्मचारियों की भी मेहनत निष्ठा लगन की , दृष्टि उन पर रहती है जिसका एक उदाहरण देखने को आज का कॉप ऑफ द मंथ में
नागेश्वर चंद्राकर को सम्मानित करने पर दिखा,इस अभियान का मुहिम छेड़ने वाले, बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों में काम कर रहे, पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारीयों को उनके उत्कृष्ट और कर्तव्यों का सही तरीके से पालन करने पर कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित लगातार करते आ रहे हैं, इस माह विभिन्न थानों से थाना प्रभारी तारबहार मनोज नायक
सहित सात अधिकारी कर्मचारियों को नगद पुरस्कृत, को सम्मानित किया
ऑनलाइन सट्टा की बड़ी रकम फ्रीज व खुलासा करने पर,तारबहार थाना प्रभारी मनोज नायक को वही दूसरे
विभिन्न अपराधिक प्रकरण 6 किलो चांदी दो लैपटॉप बरामद करने, पर प्रधान आरक्षक देवमुन पुहूप,व
थाना सिरगिट्टी में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में, सत पूरन जांगड़े व
ऑपरेशन मुस्कान के तहत पांच नाबालिग बच्चियों को बरामद करने व विभिन्न थानों में छह चैन स्नैचिंग निकाल तरुण केसरवानी,भोप सिंह साहू,व कार्यालय कार्य के उत्कृष्ट निष्पादन सतेस्वर तिवारी, व अच्छे विवेचना और सौपे गए कार्य,के लिये रीना प्रधान बंजारे व सौपे गए कार्य को लगन से करने के लिये, नागेश्वर चंद्राकर को व इन सभी कर्मचारी और अधिकारी को कॉप ऑफ द मंथ से बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सम्मानित कर नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया है,
इसके ठीक विपरीत
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यह भी विभिन्न थाना प्रभारियों को और अधिकारी कर्मचारियों को यह संदेश दिया है कि अगर कोई शिकायत उनके खिलाफ आती है और सही पाया जाता है जांच में तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी,
