[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

रेत घाट पर रेत माफियाओ का कब्जा, ग्रामीणो में भारी आक्रोश,पूर्व की तरह कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष।

संवाददाता शेख असलम

जाँजगीर के नवापरा रेत घाट पर रेत माफियाओ का कब्जा, ग्रामीणो में भारी आक्रोश,पूर्व की तरह कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष,ज्ञात हो की जंजगीर ज़िले की नवापारा रेत घाट पर रेत माफ़िया रिंकु तिवारी ने अपने गुंडों सहित क़ब्ज़ा कर लिया है और प्रतिबंध के बावजूद शासन प्रशासन को धता बताते हुए रोज़ रात को मशीनी से 100-150 हाईवा रेत अवैध खनन कर महँगे दामो में रेत बेच रहा है।जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।जिसके चलते रेत माफ़ियाओ और ग्रामीणों में पूर्व की तरह कभी भी यहाँ खूनी संघर्ष हो सकता है।ज्ञात हो कि इन्होंने वहाँ एक रेत भंडारण को किराये पर लिया है जो कवर्धा के चन्द्रवशी को स्वीकृत है।हालाँकि उक्त भंडारण में रेत का स्टाक खतम हो चुका है फिर भी उसके आड़ में ये वहाँ मशीने इकट्ठे करके रखा है और भारी मात्रा में अवैध खनन कर शासन को लाखों का चुना लगा रहा है।ज्ञात हो की इसने जाँजगीर में ही उदयबन्द में रेत का भंडारण ले रखा है उसकी भी नियमानुसार जाँच कराने की आवश्यकता है, तथा बताया जाता है कि इसने वहाँ काफ़ी बड़ी सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर अपना बाउंड्री वॉल बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *