[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

नर्मदा धाम बेलपान में स्वैच्छिक रक्तदान एवं रक्तदाता सम्मान समारोह।

संवाददाता शेख असलम

बिलासपुर-तखतपुर-पंजीकृत संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर छग के नौ साल सफलतापूर्वक होने एवं स्थापना दिवस अवसर पर नर्मदा धाम बेलपान में 9जुलाई दिन रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान, निशुल्क खून जांच परीक्षण एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव और सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से सभी युवकों और युवतियों से अपील करते हुए कहा कि रोजाना जरूरतमंदो को रक्त की आवश्यकता पड़ती है हर रोज कई सारे रक्त की बीमारी से जूझ रहे मरीजों, दुर्घटना पीड़ित मरीजों और डिलीवरी के समय रक्त की आवश्यकता होती है इनमें आपके घर वाले भी हो सकते है इसलिए रक्तदान अवश्य करें ताकि जरूरत पड़ने पर हम आपको तत्काल नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करा सके। लोगों के मन में रक्तदान के प्रति जागरूकता की कमी के कारण रक्तदान के फायदे भी नहीं जानते। 18 साल के सभी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान करने के अनेकों फायदे है, रक्तदान करने से कैलोरी बर्न होती है,जिससे वजन कम होता है। लाल रक्त कोशिकाओं का स्तर कुछ महीने में बराबर हो जाता है साथ में अगर आप हेल्दी डाइट और वर्कआउट करते हैं,तो इससे वजन कंट्रोल में रहेगा। रक्तदान से अनेक फायदे हैं, एक भी नुकसान नहीं हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है। जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है। समिति के सक्रिय संचालक प्रभात श्रीवास ओम प्रकाश जायसवाल, कैलाश धुरी, दीपक श्रीवासदुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी,चन्द्रभूषण श्रीवास,वेदप्रकाश साहू, मनोज जायसवाल, राहुल श्रीवास, अभय पांडेय, रमेश साहू, पप्पू साहू, कुशाल सोनकर, रोशन नेताम, नारायण पाली आदि सभी ने मिलकर युवा पीढ़ी को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ साथ रक्तदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *