संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर -तखतपुर के बेलपान नर्मदा धाम मे आज सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति के तत्त्वधान मे आशीर्वाद ब्लड सेंटर की टीम के सहयोग से,रक्तदान शिविर का आयोजन, नर्मदा धाम बेलपान के सामुदायिक भवन मे किया गया,
जिसमे अतिथि के रूप मे रश्मि, आशीष सिँह ठाकुर, अंकित गौराहा जिला पंचायत,सभापति, मुख्य रूप से शामिल रहे,
इस रक्तदान शिविर मे बड़ी संख्या मे युवाओ ने हिस्सा लेकर रक्तदान किया, लगभग 70 से 75 युवाओं ने अपना पंजीयन रक्तदान के लिए करवाया,
सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के,अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, सचिव मनोज कश्यप,
भूषण श्रीवास,आशीर्वाद ब्लड सेंटर के तरफ से ब्लड डोनेट एम्बुलेंस व आशीर्वाद ब्लड डोनेट टीम टीम जिसमे, निशा पालके, खगेस यादव, लव कुमार साहू, केशव साहू, बड़ी संख्या में रक्तदाता शिविर आयोजन व मानव सेवा के इस पुण्य काम में भाग लिया, सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास ने बताया,
विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगाया जा चुका है, अभी वह प्रयास कर रहे हैं कि बिलासपुर में भी एक बड़ा रक्तदान शिविर लगाया जाएगा! यह जानकारी, सेवा समिति से घनश्याम श्रीवास व सचिव मनोज कश्यप ने दी,जिला पंचायत सभापति अंकित गौरव के द्वारा सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति छत्तीसगढ़ पत्रकार और रक्तदाताओँ का सम्मान किया गया।
सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा सभापति जिला पंचायत अंकित गौराहा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सभापति जिला पंचायत अंकित गौराहा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा जीवन दान है, मैं बधाई देता हूं सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति छत्तीसगढ़ को एवं सभी लोगों को जिन्होंने इस पुण्य कार्य को लगातार निरंतर करते आ रहे हैं,, सभापति अंकित गौराहा।