[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक व ग्रामीण एडिशनल ने बिल्हा क्षेत्र को,,भयमुक्त, नशा मुक्त, करवाने, लगाई जन चौपाल के साथ, किया पैदल फ्लैग मार्च।

संवाददाता शेख असलम

आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक सीडी लहरें, निरीक्षक थाना प्रभारी देवेश राठौर, थाना प्रभारी हिर्री हरविंदर सिंह, ने बिल्हा वासियों और बाजार में जाकर, वहां यह संदेश दिया, बिलासपुर पुलिस लोगों की पुलिस है आपकी पुलिस, आप भी पुलिस का सहयोग करें,

पुलिस अधीक्षक पैदल फ्लैग मार्च कर, स्थानीय निवासियों और ग्रामीणों से बाजार के, ग्रामीण क्षेत्र में व्यापार करने वाले, लोगों से सीधे जनसंपर्क किया और उनसे बात की,

पुलिस अधीक्षक ने खुद पहल करते हुए, जिला सांस्कृतिक भवन में जन चौपाल भी लगाया,और ग्रामीणों स्थानीय निवासियों की शिकायत भी सुनी, ज्यादातर शिकायतों पर मौके पर ही उनका निराकरण किया, मकान मालिकों व किरायेदारों की भी शिकायत सुनी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ने कहा उनकी पहली प्राथमिकता असामाजिक तत्व आदतन अपराधी गुंडा निगरानी बदमाशों में भय उत्पन्न करना है, पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाना है, इसलिए आज वह इलाके स्थानीय और ग्रामीणों के बीच में जाकर पहल की और जन चौपाल लगाकर उनकी शिकायत सुनकर,उसका निराकरण भी किया, निजात अभियान के तहत लोगों को जानकारी दी गई उसकी सफलताओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया, बिल्हा के जनप्रतिनिधि प्रतिनिधियों ने,

संस्कृतिक भवन में जन चौपाल के दौरान बिल्हा के आसपास इलाके में यातायात व्यवस्था खदान में अवैध खनन बाजार में मोबाइल चोरी ऑन रोड में नशा पान आदि समस्याओं से भी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं, इस पूरे कारवाही और जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा,उप पुलिस अधीक्षक सी डी लहरे, निरीक्षक थाना प्रभारी बिल्हा देवेश सिंह राठौर, हिर्री थाना प्रभारी हरविंदर सिंह,

स्थानीय जनप्रतिनिधि में राजेंद्र शुक्ला, मंडी अध्यक्ष, जाम बाई पंचायत अध्यक्ष कोसले नगर, नानक रेलवानी नगर पंचायत उपाध्यक्ष,बृजेश शर्मा बीज निगम सदस्य, वंदना, पुनीता डेहरिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जोगी विधायक प्रतिनिधि, बिल्हा, बड़ी संख्या में ग्रामीण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *