संवाददाता शेख असलम
सिविल लाइन आरपीएफ उसलापुर की संयुक्त कार्रवाई,
सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत उसलापूर ओवर ब्रिज के पास, आरपीएफ और सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली,
कि दो युवक अपने पास अवैध मादक पदार्थ लेकर स्टेशन से उतरे हैं,शहर की ओर बढ़ रहे है, इसकी सूचना पर आरपीएफ उसलापुर और सिविल लाइन की संयुक्त टीम बनाकर उसलापुर ओवरब्रिज के आस पास घेराबंदी की गई, जिसमें दो युवक एक नीले रंग का बैग और एक काले लाल रंग का बैग लेकर आते हुए दिखे, जिन्हें देखकर पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की, शुरू में उन्होंने गोलमोल जवाब दिया लेकिन बाद में जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से 9 किलो 850 ग्राम, लगभग ₹130000 का अवैध मादक गांजा बरामद हुआ, आगे पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जावर मलिक पिता स्वर्गीय सैयद सबदल उम्र 28 वर्ष निवासी जबलपुर व तरुण चौधरी पिता मनोहर चौधरी निवासी जबलपुर का रहने वाला बताया, इसके पूर्व भी सिविल लाइन पुलिस द्वारा नशे के अवैध परिवहन करने में अच्छी खासी मेहनत कर ट्रांसपोर्टर तक पहुंच कर, उसके विरुद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी, फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत सिविल लाइन पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर, दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है,