संवाददाता शेख असलम
बेलतरा के कांग्रेसी नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास, ने मोह तराई में शनि देव मंदिर का उद्घाटन, सावन के पवित्र मास में किया, लोगों को संबोधित करते हुए, त्रिलोक श्रीवास ने कहा, शनिदेव के मंदिर की स्थापना जिस किसी भी मनोकामना को लेकर किया है वह मनोकामना शनि देव आप सब की पूर्ण करें, साथ ही साथ मोह तराई, चुमकवा, और पूरे बेलतरा पर हमेशा बनी रहे इस पुण्य कार्य के लिए महिला समिति और ग्राम वासियों को उन्होंने ढेर सारी बधाई दी, और कहा कि जब भी ग्रामवासीयों को मेरी मदद की जरूरत पड़ेगी मैं उनके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा, ग्राम वासियों के हर कदम पर मैं उनके साथ हूं, उक्त बातें ग्रामो तराई में शनि देव मंदिर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कांग्रेसी नेता पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने व्यक्त किया, शनि देव मंदिर उद्घाटन समारोह में, बड़ी संख्या में मोह तराई,चुमकवा के ग्राम वासी उपस्थित रहे
