संवाददाता शेख असलम की खास रिपोर्ट
बिलासपुर अंबिकापुर से लौटते हुए अमरजीत भगत कैबिनेट मंत्री रायपुर जाने से पूर्व कुछ देर के लिए विश्राम करने के लिए,
छत्तीसगढ़ रेस्ट हाउस में रुके, जहां पर कांग्रेस के आला अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे, संवाददाता शेख असलम की खास बातचीत कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत के साथ,
👉 देखिए द सिटी वॉच क्या कहा अमरजीत भगत ने 👇👇👇
👉पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक द्वारा दिए गए बयान पर,
👉 प्रधानमंत्री देश में नहीं करेंगे, बांग्लादेश, जापान,और पाकिस्तान में, कार्य करेंगे,
👉भ्रष्टाचार के सवाल पर
👉 अमरजीत भगत-आम आदमी पार्टी पर चुटकी लेते हुए कहा, कौन-कौन नेता जेल में है,
👉 75 प्लस के सवाल पर
👉अमरजीत भगत-लोग यूं ही नहीं कहते, “भूपेश है तो भरोसा है” हर क्षेत्र में किया किया विकास कार्य
अभी हाल ही में कवासी लखमा के द्वारा अमित शाह के लिए यह बयान दिया गया, ” अमित शाह को यही घर बना लेना चाहिए ”
पूर्व नेता प्रतिपक्ष भाजपा धरमलाल कौशिक ने पलटवार करते हुए कावासी लखमा के लिए यह बयान दिया, कवासी लखमा के क्षेत्र में जो भी काम हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की देन है,
जिस पर आज कटाक्ष करते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने, कहां की पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ,सीनियर भी हैं, ऐसा उन्होंने किस संदर्भ में कहा यह तो उन्हें ही ज्ञात होगा,भारत में प्रजातांत्रिक व्यवस्था है ,फेडरल सिस्टम होता है, जिसके तहत राज्य और केंद्र सरकार काम करती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर सिस्टम में काम नहीं करेंगे, यहां नहीं करेंगे तो क्या जापान बांग्लादेश और पाकिस्तान में जाकर करेंगे,