संवाददाता शेख असलम
बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार, जन जागरूकता अभियान, निजात अभियान, जन चौपाल, आपकी पुलिस आपके वार्ड,, जैसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से, लोगों को नशा संबंधी व्याप्त बुराइयां, साइबर क्राइम, रोड एक्सीडेंट,रोड सेफ्टी, विषय पर, विभिन्न शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जा जाकर, लोगों के बीच में जन जागरूकता, कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, वहीं पर, अवैध नशे के कारोबार करने वालों पर, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर, लगातार सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के, थाना, मे निरंतर कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में रात
शहरी एवं ग्रामीण थाना के सभी मुख्य चौक चौराहे में 120 से भी अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारीयों ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ सरप्राइज चेकिंग चलाई, इसमें मुख्य रूप से, श्रीकांत वर्मा मार्ग, गुंबर पेट्रोल पंप,महामाया चौक, मंगला चौक गुरुनानक चौक, महामाया चौक, 44 लोगों के विरुद्ध 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, पुलिस विभाग के द्वारा, सरप्राइज चेकिंग में पकड़े गए
44 प्रकरण को न्यायालय में पेश किया जाएगा, साथ ही साथ शराब पीकर चलाने वाले के ऊपर जो प्रकरण कुल बने हैं, उन सभी प्रकरणों के वाहनों को न्यायालय में पेश भी किया जाएगा, वहीं पर 190 लोगों से, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर, ₹47900 का समन शुल्क भी वसूला गया, बिलासपुर पुलिस के द्वारा लगातार सरप्राइज चेकिंग शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगाकर लोगों को हिदायत भी दी जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं,
इस पूरी कार्रवाई में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जयसवाल, सीएसपी संदीप कुमार पटेल सिविल लाइन , एसपी पूजा कुमार, कोतवाली, सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी,
तार बाहर थाना प्रभारी मनोज नायक, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, और सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी और उनके स्टाफ सहित, लगभग कुल 120 अधिकारी कर्मचारी इस सरप्राइज चेकिंग में शामिल रहे।