[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

ठगी का गढ़ बनते जा रहे पखांजूर पहले 8 करोड़ का मक्का घोटाला अब फिर नया मामला फाइनेंस कंपनी के नाम पर 3 करोड़ से अधिक का ठगी।

ठगी का गढ़ बनते जा रहे पखांजूर पहले 8 करोड़ का मक्का घोटाला अब फिर नया मामला फाइनेंस कंपनी के नाम पर 3 करोड़ से अधिक का ठगी,

पखांजुर/छत्तीसगढ़
Devjit devnath
ठगी का गढ़ बनते जा रहे पखांजूर पहले 8 करोड़ का मक्का घोटाला अब फिर नया मामला फाइनेंस कंपनी के नाम पर 3 करोड़ से अधिक का ठगी,अधिक ब्याज देने का दिया लालच 3 करोड़ से अधिक की ठगी कर फरार हुए कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत मंडल,माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर ऑफिस खोला फिर लोगो को अधिक ब्याज का प्रलोभन दिया लगभग एक हजार से अधिक लोगो का अपना खाता खोलवाया रोजाना ग्राहक के घर से पैसा कलेक्शन किया करता था,लोगो को बैंक में लाइन लगाकर पैसा जमा करना तथा निकलना नही पड़ता था ऐसे सुविधा को देखते हुए लोग भरोसे के साथ जुड़ते गए साथ ही कंपनी डायरेक्टर प्रशांत मंडल की पत्नी SBI बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करता था,मौका देखकर पति पत्नी हुए रफूचक्कर,गरीबो के पैसे लेकर फरार हुए कंपनी डायरेक्टर साथ मे पत्नी भी पति के इस ठगी में साथ देते हुए 3 करोड़ से अधिक राशि लेकर फुर्ररर हो गया,लोगो की शिकायत पर कंपनी डायरेक्टर प्रशांत पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गया,पुलिस ने आज कंपनी दफ्तर पखांजूर 116 में पहुचे एवं माइक्रो फाइनेंस दफ्तर तथा SBI ग्राहक सेवा केंद्र दोनों को सील किया साथ ही आरोपी के तलाश में जुटे हुए हैं, पुलिस द्वारा जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की दावा कर रहे हैं,आरोपी द्वारा रातों रात दफ्तर बंद कर फरार हुए आरोपी दफ्तर 9 दिन तक खुला नही और मोबाइल बंद होने से लोगो को उड़े होश फिर थाना पहोचकर किया शिकायत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *