अधिकारी का कालर पकड़ना कहा तक अनुशासित…
भानुप्रतापपुर-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा मंगलवार को नगर पंचायत का घेराव व प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस अधिकारी से बदसलूकी की गई। आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत के मुख्य गेट तक पहुंच गए और धक्का मुक्की के बीच सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी का कॉलर पकड़ लिया। यह घटना शर्मशार करने वाली है साथ ही नगर के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। एक ओर आम आदमी पार्टी अपने आप को भ्रष्टाचार मुक्त और अनुशासित बताती है। देश मे दिल्ली व पंजाब दो राज्यों में इनकी सरकार है। वर्तमान में इस पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है। वही वर्ष के अंत मे छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होना है, जहाँ अपनी जीत को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता एडी चोटी लगा रहे हैं।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत अपनी जमीन नीलामी के मामले को लेकर सुर्खियों में बना रहा। आप पार्टी द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है। इसे बड़ामुद्दा बनाकर अपने पक्ष में चुनावी माहौल बनाने की तैयारी है। लेकिन 12 जुलाई को हुए प्रदर्शन ने आप पार्टी की असली सच्चाई जनता के सामने लाकर रख दी। वहीं आम आदमी के नेता इस घटना को अंजाम देने के बाद भी जनता के सामने अपनी अच्छी इमेज बनाने का प्रयास कर रहे हैं।