- कुंभकरण की नींद में सोई बीजेपी चुनाव नजदीक आते ही मुद्दाविहीन प्रदर्शन कर रही :- विधायक नाग
- विधायक का आरोप बोले बीजेपी ने विगत पांच सालों में एक भी जनांदोलन नही किया, चुनाव नजदीक देखकर मेंढक की तरह टरटरा रहे
- विधायक बोले जिस सोलर स्ट्रीट लाइट पर बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही, उसकी अनुशंसा सांसद मंडावी के द्वारा ही की गई
- विधायक का आरोप बोले विक्रम उसेंडी ने 25 वर्षो तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया लेकिन उनके गृह ग्राम के लोग स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधा के लिए तरसते रहे
पखांजुर-विधायक अनूप नाग ने जिला खनिज न्यास निधि से सोलर स्ट्रीट लाईट स्थापना में भाजपा द्वारा लगाए जा रहे अनियमितता के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा पर मुद्दाविहीन और क्षेत्र की जनता को गुमराह करने की राजनीति करने का आरोप लगाया, अनूप नाग ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा की पूरे पांच साल तक कुंभकरण की नींद सोने वाले भाजपाईयो को आम जनता की याद नहीं आई, पूरे पांच साल कभी कोई जनआंदोलन धरना प्रदर्शन नही किया, चुनाव करीब देखकर बरसाती मेंढक की तरह टरटराने लगे !
अनूप नाग ने पूर्व भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत देते हुए कहा की उन्हे क्षेत्र की जनता ने 25 वर्षो तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया लेकिन उनके गृह ग्राम बोंदानार के लोग एक अदद स्ट्रीट लाइट के लिए तरसते रहे, आज जब विकास के काम हो रहे है तो रोड़ा अटकाने का काम करते हुए बेवजह मुद्दा बनाकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम भाजपा के द्वारा किया जा रहा है।
बोरवेल खनन में भाजपा द्वारा लगाए जा रहे भ्रष्टचार के आरोप पर नाग ने कहा की भाजपा के नेताओं द्वारा आनन फानन में मेरे खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज़ करा झूठा आरोप लगाया गया है की विधायक ने अपने चहेते लोगों के यहां बोर खनन करवाया है अगर इस आरोप में ज़रा भी वास्तविकता है तो मै उन्हें चुनौती देता हूं की उन लोगों का नाम उजागर करे और लोगो के सामने सच लाए, क्युकी जिन लोगो को मेरा करीबी बता रहें है उनके साथ खुद पूर्व सांसद के करीबी संबंध रहे है और आज भी है और अगर वे उन लोगों का नाम उजागर करते है तो उन्हें उल्टा मुंह की खानी पड़ जाएगी, नाग ने कहा की बोर खनन के आरोप की भी जांच हो जाए ताकि भाजपाइयों द्वारा किया जा रहे दुष्प्रचार से पर्दाफाश किया जा सके, अनूप नाग ने आगे कहा की मैं भाजपाइयों के संज्ञान में एक बात लाना चाहता हूं की कभी पांच साल में एक बार भी जनता के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन नही किया अब बिना जानकारी के प्रदर्शन कर जनता का हमदर्द बनने का ढोंग कर रहे हो, उन्होंने आगे कहा की जिस सोलर स्ट्रीट लाईट के नाम पर भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है उसे लगाने की अनुशंसा भाजपा के ही सांसद मोहन मंडावी के द्वारा की गई है, मैने इस मामले में भाजपा के प्रदर्शनकारियों को साथ थाने चल शिकायत दर्ज कराने और जांच करा दोषी सांसद हो या कोई अन्य भी हो पर कारवाई करने की बात कही है , और मैने जांच कराने के लिए अपने कार्यकर्ताओ के साथ थाने पहुंच एफआईआर दर्ज करा दिया है !
मुद्दा विहीन भाजपा बेबुनियाद बातो पर काग्रेस की सरकार और उसके स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर झूठा आरोप लगाकर दिल्ली से आए उसके आकाओं को खुश करने के लिए सारा ढोंग कर रही है, पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी अपने आकाओं को खुश करने के चक्कर में ये ना भूले की टिकट के अन्य दो दावेदार भी उनके साथ प्रदर्शन कर रहे है, अब इसका श्रेय किसको मिलता है वो ही जाने?