संवाददाता शेख असलम
सर्व विभागीय संवीदा कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे ने, बताया,आज समस्त स्वास्थ्य संवीदा कर्मचारियों ने सामुदायिक इस्तीफ़ा माननीय मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ को कलेक्टर महोदय के माध्यम से प्रेषित कर दिया है
अब तक 22 ज़िलों के स्वास्थ्य संवीदा कर्मचारियों ने सामुदायिक इस्तीफ़ा माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सौंप दिया है । हम कोई अपराधी नहीं है जो हम पर एस्मा जैसे कार्यवाही की जाये , हम लोगों अपनी जॉन गँवाकर लोगों की जान कोविड में प्रदेश भर के लोगों की जान बचाई है ।
सरकार से नियमितीकरण की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदेशभर के संविदाकर्मी रायपुर के तूता धरना स्थल पर डटे हुए हैं. आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव जी भाजपा के जन घोषणा पत्र में संवीदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को शामिल करने व वचन निभाने की बात कही ।संवीदा कर्मचारी नियमितीकरण पर ठोस फैसले के आने तक आंदोलन को जारी रखे हुये हैं.
सरकार के पौने पांच साल बीत जाने के बाद भी नियमितिकरण के संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है. 2018 में चुनाव पूर्व जनघोषणा पत्र में आश्वासन मिला, सरकार आने के बाद भी 2019 में मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला. जब भी संविदा कर्मचारी कांग्रेस नेताओं से मिले उन्हें मात्र आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला.
सरकार को चाहीये की अपने 10 दिवस दिवस के भीतर नियमितीकरण के वादे को जल्द पुरा करें अन्यथा हम किसान के बच्चे है कॉंग्रेस को हम वोट नही देंगे और लोगों को कॉंग्रेस नेताओं की वादा खिलाफी का दुहाई देते हुए कॉंग्रेस को वोट देने से मना करेंगे।