अंकुड़ी गाड़ा समाज का इतिहास समृद्ध एवं वैभवशाली: विधायक नाग।
विधायक नाग ने गिनाई छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां, सीएम बघेल को बताया जननेता।
पखांजुर:-शनिवार को अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ग्राम पंचायत सरंडी में अंकुड़ी गाड़ा समाज के सामाजिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए विधायक नाग का समाज के लोगों ने भव्य रूप से रीति रिवाज से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक नाग ने समाज के इष्टदेव की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान समाज की एकजुटता एवं भाईचारे पर जोर दिया गया। सभी को साथ रहने और सामाजिक नियमों का पालन करने एवं समाज को मजबूती के साथ आगे लाने पर समाज के लोगों ने विस्तृत चर्चा की । इसके साथ ही विधायक ने समाज की मांग पर समाज के लिए सामाजिक भवन निर्माण की घोषणा की ।
विधायक नाग ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सर्वप्रथम मैं अंकूड़ी गाड़ा समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे अपने सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा बनने के उपयुक्त समझा साथ ही मुझे जो प्रेम दिया उसके लिए मैं सभी का आभारी हूं । विधायक नाग ने कहा की अंकुड़ी गाड़ा समाज का इतिहास अत्यंत समृद्ध और गौरवशाली है। विधायक नाग ने समाज के विकास के लिए समाज के विभूतियों एवं महापुरूषों के योगदानों पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
श्री नाग ने आगे कहा कि राज्य में किसानों एवं मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा कामकाज संभालने के तुरंत बाद किसानों की कर्ज माफी कर उन्हें तत्काल राहत पहुंचाने का कार्य किया गया है। इसके अलावा समर्थन मूल्य तथा इनपुट सब्सिडी को मिलाकर धान का सबस अधिक मूल्य छत्तीसगढ़ में किसानों को दिया जा रहा है। किसानों की मांग पर नये धान खरीदी केंद्र प्रारंभ किए गए हैं, जिसके फलस्वरूप पुरे अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में धान के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा कोदो, कुटकी आदि मोटे अनाज का समर्थन मूल्य पर खरीदी कर इसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना में शामिल किया गया है।
श्री नाग ने बताया कि हमारी कांग्रेस सरकार के द्वारा 65 प्रकार के वनोपजों की समर्थन खरीदी तथा उनका मूल्य संवर्धन करने का भी कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्ग के बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट विद्यालयोें की स्थापना की है। राज्य के आदिवासियों एवं शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार के समुचित अवसर प्रदान करने हेतु बड़े पैमाने पर बस्तर फाईटर्स में युवाओं की भर्ती किया है। इसके अलावा आम जनता एवं क्षेत्र के लोगों के समुचित विकास हेतु विधायक निधि के साथ-साथ जिला पंचायत, जनपद सदस्यों एवं पार्षद निधि में भी हमने आशातीत बढ़ोतरी की है। विधायक ने कहा कि हमारे सरकार के द्वारा आदिवासियों की विशिष्ट परंपरा, रीतिरिवाज, बोली एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में भी महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, अनकुरी गाड़ा समाज प्रांतीय अध्यक्ष सुशील दर्रो, राकेश गुप्ता, दिलीप सरकार, गंगूराम ध्रुव, महेश दर्रो, हरिलाल कोर्राम, मेहर सिंह मंडावी, मयाराम कोमरा, राजलाल दर्रो, लखूराम दर्रो, श्याम सिंह कोर्राम, चमरू राम ध्रुव, महेश कुमार ध्रुव समेत भारी संख्या में समाज के महिला, युवा, बच्चे शामिल हुए ।