पखांजुर – देश के लोगों के लिए लोकतंत्र में प्रभावी भागीदारी के लिए सशक्त माध्यम खड़ा करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सम्मान कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत धरमपुर में तार-तार हो रहा है। ग्राम पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का तैलचित्र कबाड़ मे रखी गई है। ग्राम पंचायत धरमपुर कार्यालय के कबाड़ मे देश के स्वाभिमान और गौरव के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू के तैलचित्र को इस तरह रखे जाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी की कार्यप्रणाली को संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। अपने कार्यों की महानता के कारण महात्मा गांधी विश्व मानव माने गए, लेकिन अपने देश में उनका आदर राष्ट्रपिता कहकर किया जाता है। लेकिन तस्वीर को इस तरह से अपमानित ढंग से रखा जाना गांधीजी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है।मामले में ग्राम पंचायत धरमपुर के सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नही हो पाया। उसके बाद इस मामले की जानकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दी गई है।
देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार कर्मचारी के ऊपर अधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामले को ढकने के लिए अधिकारी लीपापोती करते हैं।