नवप्रवेशी बच्चों को विधायक नाग द्वारा तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत, छात्राओं को बांटे साइकि
उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता पिता, शिक्षकों सहित पुरे क्षेत्र का नाम रौशन करें बच्चे :- नाग
पखांजुर:-अंतागढ़ विधायक अनूप नाग के मुख्य आतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बारदा में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। उत्सव में नव प्रवेशी बच्चों को विधायक नाग के द्वारा तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया । इस दौरान विधायक नाग ने कक्षा नवीं के नव प्रवेशी छात्राओं को साइकिल भी वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बीते शिक्षा सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया।विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विधायक अनूप नाग ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने जिले का नाम रौशन करें, साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने को कहा। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सुनहरे भविष्य एवं अच्छे प्रदर्शन के पीछे निश्चित तौर पर आप लोगों का विशेष योगदान होता है।
इसलिए आप सभी बच्चों को लगन एवं पूर्ण निष्ठा से पढ़ाएं। विधायक नाग ने अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप सभी अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने शासन द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों तथा इसके अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं व शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत जिले के सभी स्कूलों का जीर्णाेधार कार्य कराया जा रहा है, साथ ही गौठानों में महिला समूहों द्वारा निर्मित गोबर से बने पेंट का उपयोग कर रंग-रोगन का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का निरंतर प्रयास है कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक बढ़ाया जाए ताकि बच्चों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि बीते सत्र में बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा हर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं साथ ही विभिन्न शासकीय पदों छात्राएं चयनित हो रही हैं। इसलिए बालिकाओं को शिक्षा से वंचित ना करते हुए उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा दी जाए।
सरपंच सुरजू कोमरा, तिलकराम समरथ, सोनूराम देहारी, विकास मंडल, सूरज विस्वास, उत्तम पाल, अभिराज ढाली, प्रभुराम, प्राचार्य जैन समेत स्कूल के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ एवं स्कूली बच्चे मौजूद थे ।