[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सफल कार्यक्रम, की भव्यता व सम्मान को देखकर,पत्रकार प्रफुल्लित, न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन, का भव्य आयोजन।

संवाददाता शेख असलम

आज होटल द एमराल्ड में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के, उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों रत्नों को राष्ट्रीय स्तर की संस्था, पत्रकार हित में कार्य करने वाली संस्था के बैनर तले, भव्य कार्यक्रम का आयोजन, कर 15 जुलाई 2023,, को 100 से भी ज्यादा, पत्रकारों को पत्रकारिता रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेश पांडे, विशिष्ट अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी की प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्ज्वला कराडे, छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, अब्दुल वहाब खान, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपाई, कृषि उपज मंडी जयरामनगर के उपाध्यक्ष, संतोष दुबे, अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर आर, कुरुवंशी,की गरिमामय उपस्थिति रही, वहीं पर कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर,

आप पार्टी की,प्रदेश संयुक्त सचिव डॉ उज्ज्वला कराडे व मुख्य अतिथि नगर विधायक शैलेश पांडे ने की,

न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन, के डायरेक्टर पंकज खंडेवाल, सलाहकार देव दत्त तिवारी, उमाकांत मिश्रा,प्रकाश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विनय मिश्रा, बिलासपुर संभाग प्रभारी, मनीष शर्मा ने, सभी अतिथियों को, संस्था की ओर से मोमेंटो, शाल देकर सम्मानित किया, आगे बढ़ते हुए कार्यक्रम में, पत्रकार सुरक्षा कानून पर परिचर्चा की गई,

नगर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि समाज को जागरूक करने, भारत को आत्मनिर्भर बनाने मैं पत्रकारों की अहम भूमिका है, पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, पत्रकारों के द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने मैं एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, सामाजिक कुरीतियों को, उजागर करने व उसके उत्थान अहम किरदार निभाते हैं, पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ,

वहीं पर आम आदमी पार्टी प्रदेश सचिव संयुक्त सचिव, डॉ उज्ज्वला कराडे ने, कहां कि ऐसे भव्य कार्यक्रम, पत्रकारिता जिंदगी में कार्य कर रहे, निष्ठावान लोगों को एक नई दिशा प्रदान करता है, राष्ट्रीय स्तर की संस्था न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन,का आभार व्यक्त करती हैं जिन्होंने इस महत्वपूर्ण क्षण के लिए उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में यह सम्मान दिया! आम आदमी पार्टी की सरकार अगर छत्तीसगढ़ में बनती है, तो उनका यह सतत प्रयास रहेगा, पत्रकारों और उनके परिवार, के हर सुख और दुख के क्षण में कदम कदम पर साथ निभाने का प्रण करती हैं,

इस पूरे कार्यक्रम में शहर के ऊर्जावान जुझारू संघर्षशील, प्रयत्नशील, कर्मठ, पत्रकारसंघ परिवार के साथ, बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे! यह जानकारी मीडिया प्रभारी विनय मिश्रा ने दी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *