ब्रेकिंग न्यूज़,बड़ी खबर
बेंगलुरु से
संवाददाता शेख असलम
बेंगलुरु में दो दिवसीय बैठक संपन्न,
अगली बड़ी बैठक होगी मुंबई में,
सभी विपक्षी दलों के बड़े शीर्ष नेता हुए शामिल,
जुड़ेगा भारत,जीतेगा इंडिया का दिया नारा
ये लड़ाई विपक्ष और भाजपा के बीच नहीं है.
• ये लड़ाई NDA और 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की है
• ये लड़ाई मोदी और 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की है
• ये लड़ाई उनकी विचारधारा और 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की है
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 के सामने जब भी कोई खड़ा होता है तो जीत हमेशा 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की होती है,
आज बेंगळूरू मे देश के सभी विपक्ष के वरिष्ठ नेता की बैठक हुई ! इस बैठक मे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व मे हुआ !
बैठक मे सभी वरिष्ठ नेता ने निर्धारत किया-की आगे आने वाली सभी लड़ाई एकसाथ मिलके लड़ेगे,और जितेंगे ! इस बैठक मे विपक्ष के गठबंधन का नाम #india(Indian National Developmental Inclusive Alliance) तय हुवा है, जिसकी अगली बैठक मुंबई मे होने वाली है !
इस बैठक मे काँग्रेस पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष खा. मल्लिकार्जुन खरगेजी काँग्रेस के नेता मा. राहुल गांधी जी, पश्चिम बंगालके मुख्यमंत्री ममता (दीदी) बॅनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी,
पूर्व मुख्यमंत्री लालूप्रसाद यादव , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , सीपीआय के नेता सीताराम येचुरी , समाजवादी पक्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अखिल भारतीय तृणमूल काँग्रेस के नेता खा. डेरेक ओ ब्रायन, और कई देश भर के विरोधी पक्ष के शीर्ष नेता उपस्थित थे !
यह अधिकारिक जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने छत्तीसगढ़ में बिलासपुर द सिटी वॉच न्यूज़ को दी।