▪️ *बिलासपुर पुलिस की लगातार करवाई चेकिंग पोस्ट लगाकर, 176 वाहनों पर हुई कार्यवाही*
▪️ *शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 38 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 MV एक्ट की कार्यवाही की गई*
शराब पीकर गाड़ी चलाना मुख्य वजह होती है एक्सीडेंट का*
उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू ने बिलासपुर के प्रमुख चौराहों में, सभी ग्रामीण थाना में चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ड्रिंक एंड ड्राइव, ब्लैक फिल्म लगाने वाले कार, बिना नंबर गाड़ी, तीन सवारी आदि यातायात नियमों को नहीं मानने वाले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की गई । ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया व नियत सीमा से अधिक शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियों को जप्त किया गया है, 185 MV एक्ट के अंतर्गत कुल 38 वाहनों को जप्त किया गया है, । ब्लैक फिल्म, तीन सवारी, बिना नंबर की वाहनों पर कार्यवाही करते हुए कुल 138 वाहन स्वामी से एमवी एक्ट के तहत 49 हजार का चलान किया गया है। इस प्रकार कुल 176 वाहनों पर एमवी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। बिलासपुर पुलिस का चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना , ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाना है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836