संवाददाता शेख असलम
एंकर = नगर-निगम के अन्तर्गत वार्ड क्रं.47 स्थित आवासपारा से धानमण्डी पहुंच मार्ग की स्थिति अत्यनत ही जर्जर हो चुकी है. इस महत्वपूर्ण सड़क के दोनों किनारे अनेकों आवासीय कॉलोनियाँ स्थित है। सिंगल रोड होने के कारण आये दिन यहाँ दुर्घटनायें होते रहती है, इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे शासकीय भूमि पर कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।
आवासपारा के शुरुवात में ही एक भूमिस्वामी ने सड़क किनारे की शासकीय भूमि पर बाउंड्री वॉल उठा कर कब्जा किया हुआ है,
उक्त स्थान पर सड़क का मोड़ है और इसी मोड़ पर ही अक्सर दुर्घटनायें होती है। साथ ही उक्त किसान ने अपनी जमीन में एश ब्रिक्स बनाने का कारखाना खोल रखा है, जो कि घनी आबादी के बीच में है, उस कारखाना से उड़ने वाले ऐश डस्ट के कारण पूरी बस्ती प्रदुषण के चपेट में है।
जिसे लेकर वार्ड वासियों ने कई बार इस बाबत वार्तालाप करने का प्रयास किया तथा उच्चाधिकारियों को शिकायत भी की परन्तु भूमि स्वामी द्वारा झूठे प्रकरणों में फंसाये जाने की धमकी दी गई।
उनके द्वारा वार्डवासियों को कहा गया कि मैं पुलिस का अधिकारी हूँ तुम सारे लोगों को झूठे केस में फंसा दूंगा। जिसके चलते हम वार्डवासी दहशत में हैं। इस शिकायत लेकर वार्ड वासी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।