[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

संभागीय कमिश्नर भीम सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी।

 

*संभागीय कमिश्नर श्री भीम सिंह ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की ली जानकारी।

जी पीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,

*बीएलओ से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में की पूछताछ।

*रीपा केंद्र डोंगरिया में संचालित व्यावसायिक गतिविधियों का भी किया अवलोकन*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 जुलाई 2023/ बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर  भीम सिंह आज जिले के प्रवास पर थे। वे आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत अमरपुर, अड़भार और चितवाही के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, इंटरनेट सुविधा आदि की जानकारी ली। उन्होने संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत घरों का सर्वे, 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं तथा मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं की संख्या और दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में पूछताछ की। उन्होने मतदान केंद्र क्रमांक 183 अमरपुर में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए रैप्म बनाने और मतदान केंद्र क्रमांक 128 अड़भार में पहले से बने रैम्प की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के दौरान उन्हे व्हीलचेयर, वाहन आदि उपलब्ध कराने की जानकारी से अवगत कराने बीएलओ को निर्देश दिए।
संभागायुक्त  भीम सिंह ने महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) डोंगरिया में संचालित व्यवसायिक गतिविधियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने दाल प्रसंस्करण इकाई, एलइडी बल्ब एवं सोलर लाइट इकाई और बायोफ्लाक का अवलोकन किया। उन्होने दाल की गुणवत्ता की जांच की तथा समूह की महिलाओं को लाभांवित करने दाल की पैकिंग एवं मार्केटिंग बढ़ाने के साथ ही दाल की आपूर्ती आश्रमों, छात्रावासों एवं केंद्रीय विद्यालयों में करने के निर्देश दिए। इसी तरह एलइडी बल्ब निर्माण की प्रक्रिया तथा बायोफ्लाक यूनिट में लागत उत्पादन एवं फयदा आदि के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  प्रियंका ऋषि महोबिया, पुलिस अधीक्षक  योगेश पटेल, परियोजना निदेशक डीआरडीए , आर के खूंटे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *