मनीष कश्यप पिता बल्लू कश्यप, निवासी इंद्रपुरी,
और साथ में एक पीड़ित और जिनका नाम बताया जा रहा है साहू दरअसल मामला पूरा यह है कि इनके मोहल्ले के परिचित एक युवक को इन द्वारा मारपीट किया जा रहा था, तब इन लोगों ने परिचित का होने के नाते उस जगह घटनास्थल पर पहुंचे और बीच बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने इनके ऊपर हमला शुरू कर दिया, जिसमें मनीष कश्यप और उनके साथियों को गंभीर चोटें आई हैं,
पीड़ित मनीष कश्यप और साहू और साथ में अन्य 2 लोग के साथ भी की मारपीट आपको बता दें कि पीड़ित, व्यक्ति मजदूर का कार्य करते हैं और अपनी रोजी मजदूरी कर कर लौट रहे थे, ऐसा पूर्व में भी कई बार आरोपियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, व्यापार विहार से श्रीराम टावर जाने वाली रोड में
इंद्रपुरी निवासी दो व्यक्ति से की मारपीट करने लगे,जिस परिचित को यह लोग बचाने गए थे वह परिचित मार खाने के बाद डर के मारे वहां से भाग गया, बौखलाए हुए मारपीट करने वाले आरोपियों ने इन तीनों पीड़ितों के साथ बुरी तरह से मारपीट की, और साथ ही साथ साहू के जेब से ₹3000 निकाल लिया ,मजदूरी का काम करके लौट रहे थे, मजदूरों के द्वारा यह बताया गया, जैसे ही वह श्रीराम टावर के पास पहुंचे हैं
व्यापार विहार में, पीड़ित प्रार्थी को द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी इस तरह की वारदात को इन लोगों ने अंजाम दिया, मजदूरों के द्वारा बताया गया कि लगभग ₹3000 उनके जेब से निकाल लिया,, दोनों मजदूरी का काम करते हैं
और बुरी तरह घायल हैं, सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छानबीन में लग गई,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836