[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सिविल सर्जन चंद्रा एवं शिव बाबू मिलकर खाते हैं पैसा फर्जी सिक्योरिटी कंपनी को दिया ठेका।

सिविल सर्जन चंद्रा एवं शिव बाबू मिलकर खाते हैं पैसा फर्जी सिक्योरिटी कंपनी को दिया ठेका,
जीपीएम से कृष्णा पांडे की खबर,

सुयश इंटरप्राइजेज एंड सिक्योरिटी कंपनी बिलासपुर की जिसके पास बिना लाइसेंस के ही सिक्योरिटी का काम कर रहा है. जिसकी जानकारी rti द्वारा मांगी गई परन्तु शिव श्याम बड़े बाबू ने कोई जानकारी नहीं दिया. सिक्योरिटी गार्ड जिनका pf काटने के नाम पर सिर्फ मनोरंजन किया जा रहा है झूठा रिकॉर्ड भेजा गया. जो गार्डो के pf अकाउंट ही नहीं हुई न ही भविष्य निधि काटा जा रहा है. गार्डो से pf और esi के नाम पर पैता काट लिया जाता है. सुयश इंटरप्राइजेज के रिकॉर्ड से पता चला की दुकान स्थापना का लाइसेंस बिलासपुर से लिया गया है वो भी सिर्फ 5कर्मचारी का जिसे पूर्णतया मिटा देने का कार्य किया गया गया है. गार्डो के द्वारा पूर्व में करीब 2माह पूर्व कलेक्टर से शिकायत की जा चुकी है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही कुया गया या नहीं अज्ञात है. सिक्योरिटी कंपनी द्वारा मंडला शासकीय हॉस्पिटल का अनुभव प्रमाण पत्र पत्र लगाया गया है पूर्णतः फर्जी है नैनपुर सरकारी अस्पताल का प्रमाण पत्र फर्जी है जो किसी लेटर पेड में नहीं है तथा सिविल सर्जन का कोई मुहर नहीं है न ही क्यो मोबाइल या फोन no अंकित है. शिव श्याम बड़े बाबू के मुताबिक सिक्योरिटी कंपनी को कई बार लेटर दिया जा चुका है पर वह नहीं आता और न ही कोई कागजात भेजता परन्तु ये सब होने पर भी सिविल सर्जन या शिव बाबू द्वारा सिक्योरिटी कंपनी को सस्पेंड नहीं किया गया. ज्ञात सूत्रों से पता चला है की किसी व्यक्ति विशेष द्वारा हॉस्पिटल में कई लोगो नौकरी दिलाई गई है जो कब्जी कंप्यूटर देखे नहीं उन्हें कंप्यूटर ऑपरेटर बनाया गया है।
इससे साफ जाहिर है की जिला अस्पताल में सिर्फ पैसो का खेल खेला जाता है.
आपको बता दें की जिला अस्पताल में पोस्ट द्वारा ही डॉक्यूमेंट मगाया गया था परन्तु इस कंपनी का कागजात by पोस्ट तो नहीं परन्तु बाई हैंड लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *