बेटियों के शिक्षित होने से समाज और देश होता है ,मजबूत- त्रिलोक चंद्र श्रीवास ,
संवाददाता शेख असलम,
बिलासपुर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के लीमहा हाई स्कूल में साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न) बालिकाओं के बेटियों के शिक्षित होने से घर, परिवार, समाज जागरूक होता है, मजबूत होता है, प्रदेश और देश का भी विकास में सहायक होता है, और देश को मजबूती प्रदान ,देश को मजबूती मिलती है, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास् ने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लिमहा में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम एवं शाला प्रवेश उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता पंडित महेश मिश्रा, मुकेश बंजारे, पंडित नीलय शर्मा, कृष्णा श्रीवास्, कौशल श्रीवास्तव, ग्राम के सरपंच अमर सिंह सरोठे शाला विकास समिति के अध्यक्ष चित्तर सिंह यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया, कार्यक्रम में स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य ईशाक कुजूर ने एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के अध्यापक श्री गौतम ने दिया, इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया, इस अवसर में प्रमुख रूप से चंदन सिंह, भाग सिंह सरोटे, पार्थ पोर्ते, राजेंद्र ऊईके,रविंद्र सरोठे, चतुर सिंह सरोटिया, मंगल, कुशल अजय प्रताप मरावी, प्रमिला मरावी सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836