[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का शानदार दो साल पूर्ण : 15 सौ करोड़ ऋण के साथ एटीएम भी नये ब्रांच से किसानों के सुविधाओं में बढ़ोतरी।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का शानदार दो साल पूर्ण : 15 सौ करोड़ ऋण के साथ एटीएम भी नये ब्रांच से किसानों की सुविधाओं में बढ़ोतरी,,,

बिलासपुर-जिला सहकरी बैंक के शानदार दो साल प्रमोद नायक ने पूरे किए है दो साल निर्विवाद अध्यक्ष प्रमोद नायक की सबसे अच्छी बात ये रही की हर किसान से मिलना और उनकी समस्या का समाधान करना सरल स्वभाव के कारण ही बैंक के काम तेजी से हो रहा है , किसानों को 15सौ के ऋण के साथ नए 5 एटीएम और 10 ब्रांच खोलने में प्रमोद नायक को सफलता मिली है, 563 समितियों के माध्यम से धान उपार्जन अभी मुख्यमंत्री की घोषणा।के 7 से 8 उपार्जन केंद्र प्रक्रियाधिन है, प्रमोद नायक ने अपने दो साल के कार्यकाल में 146 नई समितियो में 25 लाख से ज्यादा के चबूतरे बनवाये ताकि बारिश में किसानों का धान खराब न हो इनमें से कुछ का काम अभी जारी है सरकार की धान खरीदी और जिला सहकरी बैक के अध्यक्ष प्रमोद नायक की कार्यशैली से किसानों का विश्वास बढ़ा आर्थिक रूप से बैंक मजबूत हुआ है, 33 करोड़ सकल लाभ के साथ बैंक मजबूत हुआ है प्रमोद नायक ने बताया कि जब उन्होंने चार्ज लिया तो सकल लाभ 52 लाभ था और आज 33 करोड़ से ऊपर है हमने जमा पर ब्याज दर बढ़ाया है 70 हजार नए किसान जुड़े है 28 प्रतिशत केसीसी में बढ़ोतरी हुई हैबैंको कंप्यूटराइज्ड किया जा रहा है , जिला सहकारी बैंक अब आम लोगो का बैंक बनते जा रहा है ,अभी बैंक कुछ नए प्रस्ताव ओर काम कर रहा है जिससे किसानों को एक घंटे में ऋण दिया जा सकेगा, कार लोन की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी ,ब्रांचों के डिजिटिलाइज हों जाने से जल्द कमर्शियल बैंकों की तरह जिला सहकारी बैंक का स्वरूप दिखेगा।इस मौके पर लोगो ने और बैंक कर्मचारियों ने उनको बधाई दी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक के सफलतापूर्वक 2 साल कार्यकाल आज पूर्ण होने पर लोगों द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई । इसी कड़ी में अटल विश्वविद्यालय के कुलपति अचार्य एडीएन बाजपेई ने पौधा भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । प्रमोद नायक ने कहा कि विगत 2 वर्षों में किसानों के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं धान खरीदी,खाद व बीज आसान ऋण उपलब्ध कराने जैसे सुविधाओ में इजाफा हुआ है । योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम पंक्ति तक पहुंचे यह हमारी पहली प्राथमिकता रही है । वही अटल विश्वविद्यालय के सभागार में डॉ खूबचंद बघेल व्याख्यानमाला के दौरान विश्व विद्यालय परिवार के कुलसचिव शैलेंद्र दुबे सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दिए । जहां डॉ एल सी मढ़रिया,डॉ के के सॉव,डॉ बीपी चंद्र, डॉ हेमंत कौशिक, बी आर कौशिक, निलेश मशीह, सिद्धेश्वर पाटनवार ,क्रांति साहू ,श्रीमती लता राठौर, नंदिनी पाटनवार, योगेश गुप्ता, संजय लहरें सहित डॉ खूबचंद बघेल सेवा समिति के सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दिये । वही आज प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को 6 जिलों के कंप्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण करने पर बधाई दी गई ।
इसी कड़ी में आज प्रधान कार्यालय बिलासपुर में जिला जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा एवं पेंड्रा रोड के 430 कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा उपस्थित होकर प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए जाने पर पुष्पगुच्छ व मिठाई खिलाकर बधाई दी । वही नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *