[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

राज्य के संतुलित विकास में नवाचारों को प्रोत्साहित करने विभिन्न संस्थाओं से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित।

 

*राज्य के संतुलित विकास में नवाचारों को प्रोत्साहित करने विभिन्न संस्थाओं से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 25 जुलाई 2023/ छत्तीसगढ़,

कृष्णा पांडे की रिपोर्ट,
राज्य योजना आयोग द्वारा प्रदेश में नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा राज्य के संतुलित विकास में उपयोगी नवाचारों की पहचान करने के उद्देश्य से राज्य के शैक्षणिक एवं शोध संस्थाओं, शासकीय एवं निजी संस्थाओं, उद्योगों एवं नवप्रवर्तको से 31 अगस्त 2023 तक आवेदन मंगाए गए हैं।
इच्छुक व्यक्ति-संस्था राज्य योजना आयोग की वेबसाइट http://spc.cg.gov.in/ पर उपलब्ध दिशा-निर्देश एवम आवेदन के निर्धारित प्रारूप (अनुलग्नक-1) में अपने नवाचार प्रस्ताव को ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन ईमेल आईडी ms.cgspc@gov.in पर सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग, योजना भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर सकते है। आवेदन के प्रारूप तथा अधिक जानकारी कार्यालय जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के सूचना पटल पर देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *