नौकरी लगाने के नाम से धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही*
संवाददाता राजेंद्र जयसवाल।
आरोपी देवकुमार उर्फ पराग उम्र 35 वर्ष साकिन जोरहा डबरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा*
आरोपी द्वारा S.E.C.L दीपका में नौकरी लगाने के नाम से 03 लोगो को की गई धोखाधड़ी,आरोपी द्वारा कुल 06 लाख रुपए लेकर किया गया धोखाधड़ी*आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत की गई कार्यवाही की है लोगो से धोखाधडी करने संबधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में,
प्रार्थी जीतराम उम्र 32 साल निवासी बम्हनी थाना अकलतरा एवम 02 अन्य लोग से आरोपी देव कुमार डहरिया द्वारा *निजी भूमि S.E.C.L दीपका द्धारा अधिग्रहरण किये जाने के एवज मे प्रार्थी व दो अन्य लोगो को S.E.C.L मे नौकरी लगाने के नाम से दो-दो लाख रूपये कुल 06 लाख रूपये लिये थे* प्रार्थी व 02 अन्य का न नौकरी लगाये और न ही पैसे वापस किये *आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम से पैसे लेकर धोखाधडी करने* से आरोपी के विरुद्ध धारा 420 भादवि कायम कर अकलतरा पुलिस ने विवेचना में लिया विवेचना के दौरान आरोपी देवकुमार उर्फ पराग उम्र 35 वर्ष निवासी डबरी थाना हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुद्ध अपराध , सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 25.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि बी.पी.खांडेकर आरक्षक विवेक ठाकुर,बृजपाल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836