[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

आजाद युवा संगठन के द्वारा, 3 वार्ड की समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन।

संवाददाता शेख असलम

वार्ड नं 42 – 43 की मांग को लेकर आज़ाद युवा संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा,आज़ाद युवा संगठन द्वारा वार्ड नं 42, 43 एवं 48 की अलग अलग समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर कलेक्टर,नगर पालिका निगम एवं एस डी एम कार्यालय का घेराव कर समस्या का समाधान करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा गया। आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी ने बताया कि वार्ड नं 42-43 में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आबादी जमीन पर निवासरत जुग्गी – झोपड़ी गरीब परिवार को पट्टा वितरण की मांग को लेकर आज़ाद युवा संगठन के बेनर तले सैकड़ों की संख्या में विगत 4/1/2023 को माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जी से रायपुर स्थित बंगले में मुलाकात कर खसरा नं 44/1,44/2,23/2,एवं 127 खसरा नंबर पर पट्टा वितरण की मांग की गई थी। उक्त आदेश को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा 44/1 एवं 44/2 का ही सर्वे करवाया गया हैं एवं खसरा नं 23/2 एवं 127 को छोड़ दिया गया हैं।

उक्त खसरा नं पर सर्वे करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। ( 2 ) श्री कुरैशी ने बताया कि वार्ड नं 42 शहीद चंद्रशेखर आज़ाद नगर में आदर्श नगर कालोनी फेस 1 एवं फेस 2 में विगत तीन वर्षों से सीवरेज की पाईप लाईन फूट चुकी हैं उस पाईप को बदलवाने की मांग को लेकर कालोनीवासियों द्वारा अनेकों बार निगम प्रशासन एवं सीवरेज विभाग को ज्ञापन सौंपा गया किंतु आज दिनाँक तक किसी ने भी सुध नहीं ली, आज दिनाँक तक सीवरेज पाईप छतिग्रस्त हो जाने के कारण सीवरेज का पूरा गंदा पानी सड़को में गलियों में घरों घुस रहा हैं और खाली प्लेटो में गंदा पानी एकत्रित हो कर तलाबनुमा आकर ले चुका हैं, इसके अलावा अब यही गंदा पानी पीने के पानी मे भी सम्लित हो चुका हैं। श्री कुरैशी का कहना है कि यही हाल यदि कुछ दिनों तक और रहा तो चटीडीह की तरह वार्ड नं 42 में भी डायरिया का प्रकोप निश्चित तौर पर फैल जाएगा।

उक्त मामले को 15 दिवस के भीतर समाधान करने की मां को लेकर जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। 15 दिवस भीतर समाधान नहीं होने पर आज़ाद युवा संगठन द्वारा देवरीखुर्द पुलिस चौकी के पास धरना एवं चक्काजाम करने की बात कही। ( 3 ) वार्ड नं 42 में सभी बिजली पोल पर स्ट्रीट लाईट लगाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। एवं (4) वार्ड नं 48 विवेकानंद नगर मोपका में बसंत सीरिया, राजेश सीरिया पिता बाबूलाल द्वारा कॉलोनी के मुख्य मार्ग को बलपूर्वक घेरकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर दिया गया हैं जिसके कारण कॉलोनीवासियों को मुख्य मार्ग मोपका जाने के लिये लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तय करने को बाध्य होना पड़ रहा हैं। उस रास्ते को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौपने वालो में मुख्य रूप से संगठन प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा श्रीमती उर्वशी पालेकर, संगठन जिला उपाध्यक्ष,श्रीमती गुंजा निर्मलकर संगठन अध्यक्ष देवरीखुर्द,चन्द्रिका निर्मलकर सचिव देवरीखुर्द,श्रीमती सेवती रजक,इद्राणी रजक,पिंकी रजक,प्रतिमा रजक,सीतला यादव,सावित्री बाई खांडे,बितावन बाई सोनवानी, पूनम सोनकर,रूखमणी यादव, नरगिस यादव, संगीता यादव, गीता सोनकर,भगवती रजक,लाला कोरी,परमिला देवी, नीलम कोरी,रजनी निर्मलकर,रजनी कोसले,उत्तरा बाई,सरिता देवी,फूल बाई रजक,सकुन्तला मनिकपुरी,शान्ति बाई, नन्दनी,मिना रजक,लांछन धुरू,प्रीति धुरू,नन्दनी धुरू, सुशीला बाई निषाद,सरिता बाई निषाद,दिलेश्वर निषाद, पुष्पा देवी यादव, गौरी यादव, चन्द्रिका बाई साहू, संजू रजक,सुखलाल चौहान, अशी वस्त्रकार, गोमती चौहान, सरिता देवी सिंह, अनपुरणा पांडे, ईश्वरी बाई निर्मलकर,आदि बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *