अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट्स, छत्तीसगढ़ सर्व सेन समाज के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने आईएएस रानू साहू के ऊपर ईडी के कार्यवाही को एक पक्षीय और गलत बताया है, श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि वह किसी गलत व्यक्तियों के साथ नहीं है, यह किसी व्यक्ति के गलत क्यों का समर्थन नहीं करते हैं परंतु विचारणीय प्रश्न यह है कि 7 माह पूर्व आईएस रानू साहू के यहां छापा मारा गया था, इस छापामार कार्रवाई में आईएस रानू साहू के यहां कोई साक्ष्य नहीं मिले थे, और उस समय भी रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखकर उनके कार्रवाई में जांच में सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया था, अब 7 माह पश्चात फिर से छापा मारकर के उनको रिमांड में लेना और कार्रवाई करना गलत है ,एक पक्षीय है ,यदि रानू साहू कोयले परिवहन में कोई गड़बड़ी की है,तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए, परंतु किसी को टारगेट करके किसी मामले में परेशान करना दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करना और मानवीय कृत्य है, छत्तीसगढ़ भारत का सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाला राज्य है, और छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में कोयले का उत्पादन होता है, सिर्फ टोंक जिले में जांच और कार्रवाई की गई है, बाकी 7 जिलों के अन्य अधिकारियों पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ रानू साहू और उनके परिवार छत्तीसगढ़ियावाद के प्रतीक है, उनके घर से दो आई.ए.एस.है, दोनों छत्तीसगढ़ के बेटा और बेटी है छत्तीसगढ़ी लोगों के ऊपर एक पक्षीय कार्रवाई किया जाना अत्यंत गलत है, उन्होंने समाज के लोगों के साथ ही इस विषय में महामहिम राष्ट्रपति को भी ज्ञापन देने की बात कही है,*
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836