बिलासपुर मोपका के बसंत सिरीया एवं उसके पुत्र राजेश सिरीया द्वारा निस्तारी रास्ता को काबीज कर रास्ता बंद कर दिया गया है ।
जिसकी वजह से आने जाने वालो को काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है…यही कारण है की इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की जा रही है…
मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगायी है..दरसल ग्रामीणों का आरोप है की बसंत सिरीया एवं राजेश सिरीया जो दयालबंद नयापारा में रहते हैं। वो लोग वार्ड नंबर 48 विवेकानंद नगर फेस 1 मोपका सरकारी कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति पं.क्र. 3157 जो फेस 1. कॉलोनी में स्थित है फेस 1 से होते हुए मेन रोड में निकलता है
संवाददाता शेख असलम,
फेस 1 से लगी हुई बसंत सिरीया की भूमि है एवं अन्य सोसायटी की भी भूमि है जिसे दोनों पिता पुत्र द्वारा बलपूर्वक निस्तारी रास्ता को काबीज कर बाउंड्रीवाल बनवा लिया गया है। उक्त बाउंड्रीवाल के कारण सभी मोहल्लेवासियों को आने-जाने के लिए दुसरे रास्ते से आने-जाने करना पड़ता है…जो लगभग आधा किलोमीटर दुरी का रास्ता तय करना पड़ रहा है। जबकि कॉलोनी में 80 से 90 घर है। बाउंड्रीवाल को हटवाने एवं निस्तारी रास्ता को सुत्तारू रूप से उपयोग करने के लिए खुलवाया जाए .ताकि वहा रहने वालो को किसी तरह की कोई समस्या न हो इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाये मौजूद रही,.जिन्होंने न्याय की गुहार लगायी।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836