[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर ने किसान सम्मान निधि कार्यक्रम।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14 वीं किश्त जारी…कृषि विज्ञान केंद्र ने कृषि महाविद्यालय सभागार मे कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़कर किसानो ने प्रधानमंत्री को सुना.पीएम समृद्धी केंद्रों का भी किया गया शुभारंभ

बिलासपुर /
कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर ने किसान सम्मान निधि कार्यक्रम
मनाया….आपको बता दे कृषि विज्ञान केंद्र बिलासपुर ने फार्म टेक के सामूहिक तत्वाधान मै किसान सम्मान निधि कार्यक्रम मनाया जिसमे विधायक धरमलाल कौशिक एवं रजनीश सिंह विधायक बेलतरा के रूप में मुख्य अतिथि के रूपमें उपस्थित रहे साथ ही 170 कृषकों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया….दरसल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जारी करने के अवसर पर सरकंडा स्थित कृषि महाविद्यालय में हुए वर्चुअल कार्यक्रम में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और विधायक रजनीश सिंह शामिल हुए. यहां उपस्थित स्थानीय किसानों ने प्रधानमंत्री को सुना. 14 वीं किश्त के रूप मे जारी कि गई राशि से प्रदेश के 20 लाख किसान लाभान्वित हुए. विधायक कौशिक ने कहा देश के किसानों की अर्थिक मजबूती के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयासरत है.इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पूरे देश मे सवा लाख समृद्धी केंद्रों का शुभारंभ किया. गाँव ब्लाक स्तर पर बनाये इन केंद्रों से कोई भी किसान कृषि संबंधी जानकारी और समस्या का समाधान पा सकता है.
वही उन्होंने यह भी की निश्चित ही पीएम की योजना सराहनीय है और इससे किसानो को लाभ मिल रहा है…यही कारण है कि
किसान अब और ज्यादा खुशहाल होते जा रहे है….
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए जिन्होंने केंद्र सरकार और भाजपा नेता की बातो को गंभीरता से सूना….दरसल
पीएम सम्मान निधि की 14 वीं किश्त के तहत प्रदेश के 20 लाख किसानो को करीब 40 करोड़ की सहायता राशि दी है.
केंद्र सरकार की तारीफ़ करते हुए भाजपा नेता ने कहा की केंद्र की सरकार
खुद चाहती है की किसानो को योजनाओ का पूरा लाभ मिले और किसान सम्मान निधि में शामिल होकर अपना हक पाए….इस
कार्यक्रम मे किसानो के अलावा इंदिरा कृषि महाविद्यालय के डीन आरकेएस तिवारी के मार्गदर्शन में तकनीकी सत्र में डॉ शिल्पा कौशिक ने प्राकृतिक खेती पर अपने विचार रखे,इसी तरह डॉ.अमित शुक्ला ने उद्यानिकी उद्यान और अन्य मुद्दों पर बात की,जबकी Dडॉ निवेदिता पाठक ने  अन्न और कृषि से संबंधित मुद्दों पर विचार किया…वही डॉ.दुष्यंत कौशिक ने कीट व्यापी पर अपना व्याख्यान दिया…इस अवसर पर पंकज मिंज स्वाति,शर्मा और चंचला,किसान और कालेज के प्रोफेसर मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *